हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ई-कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान

 

कृषक दिनांक 16 जून 2021 दोपहर 12 बजे से 24 जून 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

 

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 जून 2021 को सम्पादित की जायेगी।

 

लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी |

 

आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र

  • सीड ड्रिल ( 9 टाइन एवं अधिक )
  • सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  (11  टाइन)
  • रोटावेटर ( 6 फ़ीट )
  • रेज्ड बेड प्लांटर /रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट

 

ई-कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन यहाँ से करे 

 

“मांग अनुसार”(on demand) श्रेणी में उपलब्ध कृषि यंत्र की सूचना

कृषको को सूचित किया जाता है कि  पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर को मांग अनुसार (on demand) श्रेणी में रखा गया है।

 

इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है।

 

उल्लेखनीय है कि इस यन्त्र हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी।

कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा।

 

पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर – 8109929355

 

शेयर करे