हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खेतों में चैनलिंक फेंसिंग के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी

किसान अभी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

देश में किसानों की खड़ी फसलों को आवारा पशु, नीलगाय एवं जंगली जानवरों से काफी नुकसान होता है।

किसान अपनी फसलों को होने वाले इस नुकसान से बचाने के लिए खेतों की तारबंदी Fencing कराना तो चाहते हैं परंतु लागत अधिक होने के चलते नहीं करा पाते हैं।

ऐसे में कई राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए तारबंदी पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

इस कड़ी में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा भी चयनित ज़िलों के विकास खंडों में चैनलिंक फैसिंग पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं।

 

मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” वर्ष 2021-22 के अंतर्गत राज्य के 20 जिलों के मॉडल विकासखंड के किसानों के लिए लक्ष्य जारी किए हैं।

इन ज़िलों के किसान मध्यप्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

 

इन जिलो के किसान कर सकते है आवेदन

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2021-22 के तहत राज्य के

  • उज्जैन ज़िले के महिदपुर,
  • शाजापुर ज़िले के शुजालपुर,
  • सिहोर ज़िले के नरसूल्लागंज,
  • होशंगाबाद ज़िले के होशंगाबाद,
  • मंडला ज़िले के नारायणगंज,
  • ग्वालियर ज़िले के मुरार,
  • बालाघाट के परसवाडा,
  • दतिया ज़िले के सेवढा,
  • शिवपुरी के करेरा,
  • बड़वानी के पाटी,
  • सतना ज़िले के रामपुर बघेलान,
  • छतरपुर ज़िले के राजनगर,
  • उमरिया ज़िले के पाली,
  • रीवा ज़िले के रीवा,
  • दमोह ज़िले के पथरिया,
  • पन्ना ज़िले के अजयगढ़,
  • मुरैना ज़िले के पोरसा,
  • झाबुआ ज़िले के झाबुआ,
  • जबलपुर ज़िले के कुंडम एवं
  • भोपाल ज़िले के बैरसिया विकासखंड के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं।

 

अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें?

योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्य प्रदेश के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • किसानों को आवेदन करते समय अपने पास फ़ोटो,
  • आधार,
  • खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति,
  • बैंक पासबुक,
  • जाति प्रमाण पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखना होगा।

इसके अलावा किसान भाई यदि योजना के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें।

किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in पर जाकर करना होगा।

यह भी पढ़े : मात्र 50 रुपए के निवेश से किसानों को मिलेगा 35 लाख रुपए का रिटर्न

 

यह भी पढ़े : नैनो यूरिया के साथ किसान की एक सेल्फी दिला सकती है 2,500 रुपये

 

शेयर करें