हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मूंग ख़रीदी पंजीयन तिथि बढ़ी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

20 जून तक बढाई गई पंजीयन तिथि 

 

मध्य प्रदेश के  कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि  समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन एवं सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में यह तिथि 16 जून 2021 तक थी।

 

श्री पटेल ने बताया कि पूर्व में मूंग  के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था।

अब बुरहानपुर , भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है।

इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा ।

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए किसान रखें इन बातों का ध्यान

 

अब तक 2 लाख 32 हजार किसानों ने कराया पंजीयन

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश में 6 लाख 82 हजार हेक्टेेयर से अधिक क्षेत्र में मूंग लगाई गई है।

अब तक 2 लाख 32 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है। सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले प्रथम पाँच जिले क्रमश: होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर, सीहोर और जबलपुर हैं।

प्रति क्विंटल 7,196 रुपये समर्थन मूल्य की घोषणा से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

 

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द बेचने के लिए कहाँ करें पंजीकरण

किसान ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 8 जून से पंजीकरण चल रहे हैं |

किसान सोसाइटी के माध्यम से अथवा ई-उपार्जन पोर्टल से पंजीयन करवा सकते हैं |

इसके अतिरिक्त किसान एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल पंजीयन, कॉमन सर्विस सेण्टर, लोक सेवा केंद्र और ई–उपार्जन केन्द्रों या समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र पर जाकर अपनी उपज का पंजीकरण करवा सकते हैं |

 

यह भी पढ़े : ई-कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

 

शेयर करे