हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

PM Kisan : eKYC की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ओटीपी से नहीं, आधार से पूरी होगी प्रक्रिया

 

कुछ समय पहले तक किसान आधार में दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए भी ई-केवाईसी करा सकते थे, लेकिन सरकार ने इसे बंद कर दिया है.

अब किसानों को सीएससी सेंटर पर जाना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी करानी होगी.

 

देश के 12 करोड़ किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राहत भरी खबर सामने आई है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए e-KYC कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए दूसरी बार लास्ट डेट में बढ़ोतरी की गई है.

11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है.

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आधार ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.

अब किसान सिर्फ आधार बायोमेट्रिक के जरिए ही यह काम करा सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत पंजीकृत किसान नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर आधार बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं.

 

दूसरी बार बढ़ाई गई है लास्ट डेट

कुछ समय पहले तक किसान आधार में दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए भी ई-केवाईसी करा सकते थे, लेकिन सरकार ने इसे बंद कर दिया है.

अब किसानों को सीएससी सेंटर पर जाना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी करानी होगी.

कृषि मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल 2022 तक 50 लाख से अधिक किसानों ने सीएससी सेंटर के माध्यम से ई-केवाईसी अपडेट करा ली है.

 

PM Kisan योजना के तहत करीब 12 करोड़ किसान पंजीकृत हैं. अभी तक बड़ी संख्या में किसान ई-केवाईसी अपडेट नहीं करा पाए हैं.

यहीं कारण है कि पहली बार लास्ट डेट को 31 मार्च से बढ़ाकर 22 मई किया गया था, जिसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.

अब किसान 31 मई 2022 तक ई-केवाईसी करा सकेंगे.

 

किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रत्येक वर्ष दो-दो हजार रुपए की समान किस्त में 6000 रुपए दिए जाते हैं.

इस योजना पर आने वाले खर्च का भार केंद्र सरकार उठाती है और बजट में इसके लिए कृषि मंत्रालय को अलग से फंड जारी किया जाता है.

अभी तक केंद्र सरकार 10 किस्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपए किसानों के बैंक अकाउंट में भेज चुकी है.

करीब 12 करोड़ किसान 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

source : tv9hindi

यह भी पढ़े : खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे