हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

स्माम किसान योजना : कृषि उपकरण पर मिलेगी 80% सब्सिडी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

स्माम किसान योजना

 

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां हमारी कुल आबादी का 50% जनसंख्या खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करती है।

किसानों की कुल संख्या का 90% छोटे और सीमांत किसान हैं, जिनके पास बहुत ही कम भूमि है और कम जोत की भूमि की वजह से उनकी आय भी कम होती है।

जिसकी वजह से खेती के लिए वे आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग नहीं कर पाते।

सरकार चाहती है कि इन किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाते हुए इनकी आय में वृद्धि की जाए। वर्ष 2020 में स्माम योजना की शुरुआत हुई, इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र पर 80% अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

योजना के बारे में पूरी जानकारी, आवश्यक दस्तावेज, योजना के लाभ, योजना के लक्ष्य, आवेदन प्रक्रिया के लिए ये न्यूज पूरा पढ़ें।

 

पीएम किसान स्माम योजना

किसान हमारे देश में अन्नदाता हैं, केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकार किसानों के हित के लिए वे विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं।

सरकार की इस योजना के तहत किसानों को 80% तक कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त होता है।

अक्सर छोटे किसानों को कम भूमि होने की वजह से फसल पर लागत के रूप में अधिक धन का व्यय करना पड़ता है, और मुनाफा काफी कम होता है।

कृषि को आसान बनाने और किसानों को स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार लगातार अच्छे कदम उठाती रहती है।

और कई महत्वाकांक्षी योजना लाती रहती है। अब कृषि उपकरण खरीदने के लिए किसानों को इस योजना के माध्यम से सहायता दी जाएगी।

मान लीजिए यदि किसी उपकरण की कीमत 100 रूपए है तो इसमें किसानों को मात्र 20 रुपए देने हैं क्योंकि सरकार द्वारा 80 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।

 

स्माम किसान योजना क्या है?

किसानों की आय बढ़ाने हेतु कई कृषि विशेषज्ञों का मानना है, कि लागत को कम करना पड़ेगा। कृषि में लागत को कम करने के लिए जरूरी है कि कृषि को अधिक से अधिक मशीनीकृत किया जाए।

इसीलिए किसानों की मदद के लिए स्माम योजना को लांच किया गया है।

इस योजना के तहत सरकार 50% से 80% तक का अनुदान देकर किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में मदद करेगी।

अगर आप भी किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के अनुसार इस योजना में आवेदन करें।

 

योजना के उद्देश्य एवं लाभ

  • अधिकांश खेती करने वाले किसान आधुनिक कृषि उपकरण को खरीदने में असमर्थता जाहिर करते हैं। स्माम योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में सहायता देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
  • इस योजना के तहत किसान आधुनिक कृषि उपकरण को आसानी से खरीद पाएंगे। जिसके लिए 50 से 80% की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
  • किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
  • उपकरण, फसल को सुरक्षित व संरक्षित रखने मददगार होगी।
  • सिर्फ एससी एसटी और ओबीसी वर्ग ही इस योजना से लाभान्वित होंगे।

 

स्माम किसान योजना : आवश्यक दस्तावेज

खेती करने वाले किसान इस योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र हैं।

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो आवश्यक दस्तावेज के रूप में ये सभी डॉक्यूमेंट्स लग सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • ईमेल आईडी
  • जमीन के कागजात ( आरओआर)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • मोबाइल नंबर

 

आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन हेतु इच्छुक किसान इस प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट www.agrimachinery.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन करें।
  • होमपेज पर आपको पंजीकरण करें का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण के लिए 4 विकल्प में से किसान वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन में आने वाली किसी भी प्रकार से समस्या से निजात पाने के लिए संपर्क सूत्र के माध्यम से सीधे संपर्क किया जा सकता है।
  • संपर्क सूत्र प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर क्लिक करने के बाद संपर्क सूत्र ऑप्शन को क्लिक कर लें।
  • संपर्क सूत्र में आपको स्टेट या सेंट्रल गवर्मेंट के अधिकारी के अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। जिसे आप अपने इच्छा अनुसार क्लिक कर अधिकारी से बात कर सकेंगे।

source

यह भी पढ़े : गेहूं की इन 5 उन्नत किस्मों की करिए खेती

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान ट्रैक्टर योजना : अब आधी कीमत पर मिलेंगे ट्रैक्टर

 

शेयर करे