हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

प्रति हेक्टेयर 500 क्विंटल तक हो सकती पैदावार

 

होगा बढ़िया मुनाफा

 

बाजार में वैसे तो प्याज की कई किस्में मौजूद हैं, लेकिन हम आपको 5 सबसे उन्नत किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बंपर उत्पादन होता है.

 

ठंडी हो गया गर्मी, बिना प्याज शायद ही कोई सब्जी बनती होगी.

किसान खरीफ और रबी, दोनों सीजन में इसकी खेती करते हैं.

अगर बुवाई के समय ही सही किस्मों का चयन कर लिया जाए तो किसान प्याज की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

बाजार में वैसे तो कई किस्में मौजूद हैं, लेकिन हम आपको 5 सबसे उन्नत किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे बंपर उत्पादन होता है.

 

पूसा रेड

इस किस्म के प्याज का रंग लाल होता है. एक हेक्टेयर में कम से कम 200 से 300 क्विंटल तक की पैदावार.

भंडारण के किसी विशेष स्थान की जरूरत नहीं पड़ती, कहीं भी रख लीजिए.

एक प्याज 70 से 80 ग्राम तक का होता है.है. फसल 120-125 दिनों में तैयार हो जाती है.

 

पूसा रतनार

इस किस्म की प्याज का आकार थोड़ा चपटा और गोल होता है.

गहरे लाल रंग वाली इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 400 से 500 क्विंटल तक प्याज प्राप्त कर सकते हैं.

फसल 125 दिनों में तैयार हो जाती है.

 

हिसार- 2

इस किस्म का प्याज गहरे लाल और भूरे रंग का भी होता है. रोपाई के 175 दिनों बाद फसल पक जाती है.

इसकी सबसे खास बात यह होती है कि इसका स्वाद तीखा नहीं होता.

यह प्रति हेक्टेयर 300 क्विंटल तक पैदावार दे देती है.

 

पूसा व्हाईट फ्लैट

बाजार हम कभी-कभी सफेद रंग के प्याज भी देखते हैं, वह यही किस्म है.

रोपाई के 125 से 130 दिन बाद में तैयार होने वाली किस्म है. भंडारण क्षमता अच्छी होती है.

प्रति हेक्टेयर 325 से 350 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है.

 

अर्ली ग्रेनो

इस किस्म के प्याज का रंग हल्का पीला होता है. इसे सलाद में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.

रोपाई के 115-120 दिनों बाद फसल पक जाती है.

प्रति हेक्टेयर 500 क्विंटल तक पैदावार होती है.

source

 

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें

 

यह भी पढ़े : ये हैं मिर्च की पांच सबसे बेहतरीन किस्में

 

यह भी पढ़े : आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

 

शेयर करे