हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जापानी रेड डायमंड अमरूद की खेती से 3 गुना कमाई

किसनों के बीच अमरूद की रेड डायमंड किस्म काफी लोकप्रिय है. इस अमरूद का रेट काफी अधिक है, मार्केट में इसे 100 से 150 रुपये प्रति किलो बेका जाता है.

यह किस्म अपने स्वाद और मिठास के लिए पॉपुलर है. किसान इस अमरूद की खेती से कुछ ही सालों में मालामाल बन सकते हैं.

 

स्वाद और मिठास के लिए है पॉपुलर

भारत में अधिकतर किसान पंरपारिक खेती से हटकर गैर-परंपारिक खेती में अपना हाथ अजमा रहे हैं और इसमें सफल होकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

ज्यादातार किसान फलों की अलग-अलग किस्मों की खेती करते हैं. देश के किसनों के बीच इन दिनों अमरूद की रेड डायमंड किस्म काफी लोकप्रिय है.

जापानी रेड डायमंड अमरूद का रेट काफी अधिक है, मार्केट में इसे 100 से 150 रुपये किलो बेका जाता है.

अमरूद यह किस्म अपने स्वाद और मिठास के लिए पॉपुलर है. किसान रेड डायमंड अमरूद की खेती करके कुछ ही साल में काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और मालामाल हो सकते हैं.

देश के कई राज्यों में किसानों ने अमरूद की इस किस्म की खेती शुरू भी कर दी है और इससे अच्छी कमाई रहे हैं.

 

उपयुक्त जलवायु और मिट्टी

रेड डायमंड अमरूद की खेती के लिए 10 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त माना जाता है. लेकिन यदि तापमान थोड़ा कम भी हो जाता है, तो इससे उपज पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

अमरूद की इस किस्म की खेती के लिए काली या बलुई दोमट मिट्टी को अच्छा माना जाता है, मिट्टी का पीएच लेवल 7 से 8 होना चाहिए.

यह भी पढ़े : देखे विडियो – खेत से पत्थर चुनने वाली आधुनिक मशीन

 

पौधे से पौधे की दूरी

जापानी रेड डायमंड अमरूद के पौधे लगाते वक्त आपको इनके बीच में स्पेस का विशेष तौर से ध्यान रखना होता है.

आपको इसकी एक कतार से दूसरी कतार की दूरी लगभग 8 फीट रखनी चाहिए और पौधे से पौधे की दूरी 6 फीट पर रखनी चाहिए.

किसानों को इसके पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए लिए साल मे 2 बार छंटाई करनी होती है.

जब इसके फल का आकार चीकू जीतना हो जाता है, तो आपको इसे फोम बैग या अखबार से ढक देंना चाहिए.

ऐसा करने से अमरूद का पकाव बेहतर होता है और दाग या धब्बे नहीं आते हैं.

 

खाद और सिंचाई

किसानों को रेड डायमंड अमरूद की खेती करने के लिए इसकी फसल में गोबर और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

इसके अलावा आप इसकी फसल में रासायनिक उर्वरकों जैसे- एनपीके सल्फर, मैग्नीशियम सल्फवत, कैल्शियम नाइट्रेट और बोरान का भी उपयोग कर सकते हैं.

रेड डायमंड अमरूद के पौधो को पानी देने के लिए किसान ड्रिप सिंचाई विधि का उपयोग करते हैं. इसके अलावा, सामान्य सिंचाई भी समय-समय पर करनी जरूरी होती है.

 

रेड डायमंड अमरूद से मोटी कमाई

जापानी रेड डायमंड अमरूद देखने में तो किसी आम अमरूद की तरह की लगता है. लेकिन अंदर से यह तरबूज जैसा लाल होता है और खानें में नाशपाती जितना मीठा.

मार्केट में देशी अमरूद की कीमत 50 से 60 रुपये किलो रहती है और जापानी रेड डायमंड अमरूद 100 से 150 रुपये किलो तक बाजारों में बेचा जाता है.

किसान इस अमरूद की खेती करके सामान्य अमरूद के मुकाबले 3 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं. इस किस्म की खेती करने पर लागत कम आती है.

यह भी पढ़े : मोबाइल ऐप से खेत मापने का तरीका एवं 1 हेक्टेयर में कितना बीघा होता है