आष्टा |
11 जून २०२१
कृषि उपज मंडी व फल सब्जी मंडी में शुक्रवार को उपज की बंपर आवक देखने को मिली, जिसके चलते देर शाम तक उपज की खरीदी चलती रही।
सुबह मंडी परिसर में के सभी नीलामी शेड उपज के वाहनों से खचाखच भरे नजर आए।
ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए कुछ वाहनों को कार्यालय के सामने खड़े करना पड़े। मंडी में कुल 18 हजार बोरियों की आवक रही।
किसानों को सोयाबीन का अधिकतम मूल्य 7240 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इसी प्रकार गेहूं का अधिकतम मूल्य 4000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
इधर मंडी परिसर में ढेरी वाले छोटे किसान नीलामी के इंतजार में परेशान होते नजर आए। मंडी परिसर में उपज के वाहनों के साथ छोटे किसान भी बड़ी संख्या में मंडी परिसर पहुंचे।
वाहनों की संख्या अधिक होने से उन्हें दिनभर इंतजार करना पड़ा। शाम को ट्रॉलियों की नीलामी के बाद उनकी उपज की नीलामी हुई। कृषि उपज मंडी में आवक 18 हजार क्विंटल रही।
यह भी पढ़े : 24 घंटों में ही मानसून सक्रिय हो चुका है, यलो अलर्ट जारी
source : naidunia
शेयर करे