हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अगस्त में जमा होगी किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नौवीं किस्त जल्द ही किसान भाईयों के खाते में जमा होने वाली है।

हितग्राही किसान काफी लंबे समय से खाते में पैसा जमा होने का रास्ता देख रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता सम्मान निधि के रूप में देती है।

केंद्र सरकार किसानों को अभी तक किसान सम्मान निधि के 8 किस्त दे चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक देश में करीब 12.11 करोड़ किसानों के खातों में 9वीं किस्त की रकम ट्रांसफर की जाएगी।

इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त यानी अप्रैल-जुलाई की किस्त 10,71,93,399 किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी।

 

किसान लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  1. किसान को सबसे पहले किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा।
  2. होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखेगा, जहां Beneficiaries List पर क्लिक करना होगा।
  3. ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का सिलेक्शन करें।
  4. इसके बाद Get Report पर क्लिक करने पर लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी, इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

जानिए क्या है किसान सम्मान निधि

देश में नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।

इसके तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 3 किस्तों में 6,000 रुपए देती है।

हर साल पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, वहीं दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक और तीसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में सीधे जमा कर दी जाती है।

 

अब तक जमा की गई किस्तों की जानकारी
  1. पहली किस्त फरवरी 2019
  2. दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019
  3. तीसरी किस्त अगस्त 2019
  4. चौथी किस्त जनवरी 2020
  5. पांचवी किस्त 1 अप्रैल, 2020
  6. छठीं किस्त 1 अगस्त 2020
  7. सातवीं किस्त दिसंबर 2020
  8. आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021

 

यह भी पढ़े : इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में कृषक मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू

 

source

 

शेयर करे