मध्य भारत में बारिश के साथ साथ अधिक ठण्ड
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आई है, जिसके कारण लोग रात में अधिक ठंड महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
ठण्ड में होगी वृद्धि
अरब सागर से आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। जिसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश केआसार हैं। राज्य में ठंड में वृद्धि के लिए अग्रणी। साथ ही इस दौरान कोहरा भी छाया रहेगा।
अगले 24 घंटो के दौरान इन जिलो में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दक्षिण सीहोर, भोपाल, विदिशा, सिवनी, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जिले में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, और पचमढ़ी सहित कई स्थानों पर सुबह से ही कोहरा छाया रहेगा।
यह भी पढ़े : प्रदेश में 2 लाख 68 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड
पहाड़ी राज्यों पर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण भोपाल, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, राजगढ़, गुना, धार, देवास, रायसेन, सिवनी, टीकमगढ़, और सागर जिलों में बारिश हुई।
शेयर करे