हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अनुदान पर सिचाई यन्त्र लेने हेतु आवेदन

डीज़ल पंप /विद्युत् पंप सेट, पाइप लाइन, स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी दिनांक 10 नवंबर 2019 को रात्रि 12ः00 बजे तक

कौन से किसान अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं ?

अभी मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के किसान इन उपकरणों हेतु आवेदन कर सकते हैं | मध्यप्रदेश में आवेदन हेतु पोर्टल पर जिलेवार लक्ष्य दिनांक 10 नवम्बर 2019 रात्रि 12 बजे तक आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे। तत पश्च्यात 11 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य अनुसार चयन कर सूचियां पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।

सब्सिडी पर कौन से सिंचाई यंत्र दिए जा रहे हैं

  • डीजल पम्प/ विद्युत पम्प
  • पाइप लाइन
  • स्प्रिंकलर सेट
  • ड्रिप सिस्टम

किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

स्प्रिंकलर सेट 

लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

ड्रिप सिस्टम

लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं | अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |

 

डीजल /विद्युत पम्प

समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान देय हैं |

समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान देय हैं | सब्सिडी हेतु आवेदन कैसे करें किसान भाइयों को सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा | जो किसान भाई mponline या किसी इंटरनेट कैफ़े से कर सकते हैं | किसान सिंचाई यंत्र आवेदन करने के बाद चयन होने पर ही क्रय करें | अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि विभाग में भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं | सभी किसान जिलेवार लक्ष्य  https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx  इस लिंक पर आवेदन करें |

डीजल पम्प/विद्युत पम्प, स्प्रिंकलर सेट एवं पाइपलाइन सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें |

source:mpdage,kisansamadhan