खंडवा
उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान संघ द्वारा अवगत कराया गया है कि उर्वरक के फुटकर विक्रेता यूरिया के साथ अन्य आदान जैसे जैव उर्वरक, जिंक, पोटाश आदि विक्रेता को टेग कर विक्रय कर रहे है, जिससे किसानों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस संबंध में उप संचालक कृषि ने जिले के उर्वरक फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि यूरिया के साथ अन्य आदान टेग किये जाने की शिकायत मिलने पर फुटकर विक्रेता के विरूद्व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा उर्वरक संचलन नियंत्रण आदेश 1973 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े : अफवाह से ही घट गया प्रति क्विंटल 2000 रुपये दाम
यह भी पढ़े : खाद वितरण की जिलेवार निगरानी की जाएगी – श्री कमल पटेल
यह भी पढ़े : सब्सिडी पर सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए आवेदन करें
शेयर करे