हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 

यलो अलर्ट जारी

 

पांच संभागों के जिलों में बिजली गिरने की संभावना

 

गुलाब का असर प्रदेश में जारी है। इंदौर में सुबह से बारिश होना शुरू हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

इधर, मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बुरहानपुर एवं बैतूल जिले में आगामी 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।

इधर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद व शहडोल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है।

इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, 30 सितंबर तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है।

बता दें कि वर्तमान में उत्तरी पश्चिमी मध्यप्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड सहित अन्य जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ बन रहा है।

ऐसे में अच्छी नमी प्रदेश में आ रही है। इसका अगर अन्य जिलों में अच्छी बारिश हो रही है।

मध्य्रपदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

गुलाब के असर से प्रदेश के भोपाल और इंदौर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार है।

 

भोपाल में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

इधर, मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को राजधानी का मौसम आशिंक रूप से मेघमय रहेगा।

इस दौरान शहर में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 16 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

इस दौरान 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 23 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।

बता दें कि सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

 

यहां हुई इतनी बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल व इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर व सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर व भोपाल, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान गुना में 47.8, इंदौर, रायसेन में 18.0, उज्जैन में 17, खंडवा में 14, खरगोन में 26, मंडला में 11.2, छिंदवाड़ा में 7.8, रतलाम में 7, श्योपुरकलां 6, दतिया में 4.2, धारा 5, पचमढ़ी 2, टीकमगढ़ में 2, ग्वालियर में 1.2, नौगांव में 1, जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

इसके अलावा खजुराहो, सतना, शाजापुर और भोपाल में बारिश ट्रेस हुई है।

source

 

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : अब किसानों को 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये

 

यह भी पढ़े : पशुपालन से लेकर औषधीय खेती में भी अब किसानों को मिलेगा सरकारी लाभ

 

शेयर करे