रोज पैदा कर रहा तीन किलोवाट
रामगढ़ (झारखण्ड) | संकल्प और हौसले के साथ पूरे मन से किसी काम में लगा जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसे प्रमाणित कर दिखाया है दुलमी प्रखंड के बेयांग गांव के 27 वर्षीय युवक केदार प्रसाद महतो ने। केदार ने अपने गांव में स्थित सेनेगड़ा नाला में तीन किलोवाट बिजली का उत्पादन कर लोगों को चौंका दिया।
प्रयोग के तौर पर शुरू किए गए बिजली उत्पादन में फिलहाल तीन किलोवाट बिजली पैदा हो रही है। बताया अभी दो बल्ब जलाना शुरू किया है। इसमें 25- 30 बल्ब जलने की क्षमता है। केदार ने बताया आर्थिक तंगी के कारण मैंने अपनी पढ़ाई बीएससी पार्ट वन तक ही की है। अब मेरा लक्ष्य दो मेगावाट तक बिजली उत्पादन करने का है।
केदार ने बताया कि उसने बिजली उत्पादन के लिए 2004 से प्रयोग करना शुरू किया था। इसमें सबसे पहले साइकिल के पैडल के सहारे बिजली उत्पादन किया। फिर 2014-15 में हवा से बिजली पैदा की।
उसके बाद घर के नल के पानी से उत्पादन कर देखा तो वहां भी सफलता मिली। पिछले छह माह से इसे थोड़ा बड़ा रूप देकर बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा। इसमें तीन किलोवाट की क्षमता की बिजली के उत्पादन का लक्ष्य तय किया, जिसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसके बाद मैंने गांव के सेनगड़ा नाले में यंत्र स्थापित कर बिजली उत्पादन करने में सफलता हासिल कर ली।
source:Jagran
शेयर करे