खत्म हुआ 11 करोड़ किसानों का इंतजार
मोदी सरकार ने पीएम किसान स्कीम के तहत 2000 रुपये की 11वीं किस्त देने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
आमतौर पर अप्रैल में पैसा आ जाता है, लेकिन इस साल मई में भेजा जाएगा. जल्द चेक कर लें अपना रिकॉर्ड.
खेती-किसानी के लिए किसानों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में पैसे देने वाली योजना प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा आने का इंतजार खत्म होने वाला है.
इसी सप्ताह सरकार आपके खाते में 2000 रुपये डालने वाली है. कृषि मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय की ओर से तैयारी पूरी हो गई है.
बस प्रधानमंत्री से इसे रिलीज करने का समय मिलना है. अभी सरकार ने ‘किसान भागीदारी-प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चलाया है.
जिसके तहत बड़ी संख्या में किसानों के केसीसी बनाए गए हैं. संयोग यह योजना अब पीएम किसान स्कीम से लिंक कर दी गई है.
इस अभियान के खत्म होने के बाद अब सरकार किसानों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने वाली है.
ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि इस स्कीम के तहत अब तक करीब 11 करोड़ किसानों का डाटा वेरीफाई हो चुका है.
किसानों से ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है. इस योजना में एक साथ करीब 22000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.
इसलिए अपना रिकॉर्ड चेक कर लें. कहीं उसमें कोई दिक्कत तो नहीं. इस योजना में सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश के हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिकॉर्ड
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की वेबसाइट पर क्लिक करें.
- इसमें दाहिने तरफ ‘ Farmers Corner’ दिखेगा. इसमें बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- इसमें आधार नंबर नंबर डालकर आप अपना रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं. अगर कोई दिक्कत होगी तो उसमें पता चला जाएगा. वरना दिक्कत नहीं होगी तो पिछली किस्त का पैसा आया दिखेगा.
- फार्मर कॉर्नर में ही बेनिफिशियरी लिस्ट वाले कॉलम में क्लिक करके आप अपने पूरे गांव के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना भी नाम देख सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.
मंत्रालय से सीधे कर सकते हैं संपर्क
पीएम किसान योजना मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान स्कीम है.
इसमें 10 किस्तों के जरिए किसानों को 1.81 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.
समय-समय पर सरकार ने इस योजना में बदलाव किए हैं. जिसमें खुद स्टेटस देखने की सुविधा और खुद अप्लाई करने की सुविधा शामिल है.
इसी कड़ी में किसानों की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है.
इसलिए अगर आपको इस योजना के संबंधित कोई समस्या है तो आप सीधे केंद्रीय कृषि मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान हेल्पलाइन का नंबर P155261 और 011-24300606 है.
जानिए ईकेवाईसी ऑप्शन का तरीका
स्टेप 1 : पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: पेज के दाईं ओर उपलब्ध ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 4: ‘Search’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6: ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 7: ‘सबमिट’ पर क्लिक करें, केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
source : aajtak
यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद
यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा
शेयर करे