हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के खाते में दी जाएगी खाद की सब्सिडी

किसान अपने आप खरीद सकेंगे सस्ता खाद

 

किसानों को सस्ता खाद व उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

इसके तहत सरकार खाद और उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देती है ताकि किसानों को सस्ता खाद मिल सके।

लेकिन सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है और किसान को मजबूरन ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती है।

इन सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है कि कंपनियों को खाद पर सब्सिडी का भुगतान करने के जगह यदि किसान को सीधे उनके खाते में सब्सिडी दी जाए ताकि वे स्वयं बाजार से सस्ता खाद खरीद सकें।

अब सरकार ऐसी ही योजना पर काम कर रही है।

 

किसानों को मिल सकते हैं 11 हजार रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ये सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इसमें किसान को अब छह हजार रुपए के बदले 11 हजार रुपए मिल सकते हैं।

इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष दिए जाने वाले 6 हजार रुपए के अलावा खाद सब्सिडी के 5 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।

इसके लिए सरकार योजना तैयार कर रही है शीघ्र ही इस योजना का मूर्तरूप दिया जाएगा।

 

कैसे मिलेगा किसानों को खाद पर सब्सिडी का पैसा

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही उर्वरक सब्सिडी के रूप में 5000 रुपए देने की योजना तैयार कर रही है।

बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए के अलावा उर्वरक की सब्सिडी के लिए 5000 रुपए देने की घोषणा की है।

सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी दो किस्तों में दी जाएगी।

इसमें पहली किस्त रबी फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए और दूसरी किस्त खरीफ फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए की राशि किसानों के खाते में दी जाएगी।

यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

 

क्या है केंद्र सरकार की योजना

मीडिया रिपोट्स में बताया गया है कि भारत सरकार ने रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ मिलकर देश के किसानों को उर्वरक सब्सिडी योजना के रूप में मदद करने के लिए योजना की घोषणा की है।

किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही किसानों को सीधा लाभ देने के लिए खाद और बीज योजना शुरू की गई है।

सरकार उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देने के बजाय किसानों को सीधा लाभ देना चाहती है।

 

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान खाद योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवयकता होगी जो इस प्रकार से है-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड में किसान का नाम
  • किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी 
  • किसान की जमीन के कागजात
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

 

कैसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन

पीएम किसान खाद योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से है-

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान खाद योजना लिंक पर जाना होगा। 
  • इस पर क्लिक करते ही आप डीबीटी की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, यहां पीएम किसान सेलेक्ट करना होगा।
  • पीएम किसान के आगे क्लिक हियर पर क्लिक करके आप पीएम किसान खाद योजना ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएंगे।
  • अपनी भाषा चुन कर, ग्रामीण या शहरी किसान सेलेक्ट करें।
  • अब अपना आधार नंबर डालकर, अपना जिला चुनें और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद सर्च बटन को दबा दें। 
  • इस तरह आप पीएम किसान खाद योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

source : tractorjunction

यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे