हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

10 घंटे बिजली दे दो, किसान निपटा तो हमें निपटा देगा

कृषि मंत्री ने बिजली मंत्री से कहा

 

गांवों में हो रही बिजली कटौती आई सामने, पटेल ने सिर्फ हरदा और होशंगाबाद में बिजली देने की बात कही

 

मप्र के गांवों में हो रही बिजली कटौती बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल के फोन के बाद सामने आ गई।

पटेल ने बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फोन करके कहा कि खेत में 4000 करोड़ की मूंग की फसल खड़ी है।

बिजली नहीं मिली तो यह खत्म हो जाएगी। किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा।

इस पर तोमर ने कहा कि हां बिजली की व्यवस्था करते हैं।

पटेल और तोमर के बीच की फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

चीजें दुरुस्त करें

पटेल ने यह भी कहा कि हरदा और होशंगाबाद में बिजली दे दो। मूंग की फसल के लिए कम से कम दस घंटे बिजली तो दिलवा दो।

इस समय प्रदेश में मूंग के अलावा किसी भी किसान को बिजली की जरूरत नहीं है।

मूंग को एक पानी और मिल जाए तो फसल ठीक हो जाएगी। एक एकड़ में 7 से 8 क्विंटल मूंग निकलती है।

इसलिए, तुरंत बिजली कंपनी से बात करके चीजें दुरुस्त करें।

तोमर ने फिर पूछा कि क्या ऐसी स्थितियां हैं।

पटेल ने कहा कि बिजली कंपनी के एमडी से बात हो गई है, लेकिन एक बार आप बात करेंगे तो मामला ठीक हो जाएगा।

लोड सेटिंग का भी मुद्दा है। दोनों विषयों पर आप एमडी से बात करो।

 

अभी टाइट करता हूं : तोमर

कमल पटेल के फोन के बाद बिजली मंत्री तोमर ने कहा कि अभी सभी चीजों को टाइट करता हूं।

इसके बाद तोमर ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा से बात की। मिश्रा ने पटेल को वस्तुस्थिति बताई।

source : dainikbhaskar

यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे