UP Agriculture – कृषि विभाग उत्तरप्रदेश का पोर्टल
किसान सहायता के लिए निचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पड़े
- किसान भाई up agriculture की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण नंबर जानने के लिए http://upagriculture.com/Record_Fatch.aspx लिंक पर क्लिक करे उसके बाद एक पेज ओपन होगा
ऊपर दिए गए पेज पर आने के बाद आप्शन सेलेक्ट करे – अपना जनपद चुने या ब्लाक चुने या फिर किसान आई डी या मोबाइल नंबर या खाता संख्या किसी एक से को दर्ज कर पंजीकरण की सुच देख सकते है
up agriculture 81
UP Agriculture Registration 2020
कृषकों हेतु सुविधाये एवं अनुदान
- संकर धान पर 130 रूपये प्रति किलो तक तथा संकर मक्का व संकर ज्वार पर 100 रूपये प्रति किलो तक अनुदान ।
- सामान्यधान एवं गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों पर 2 रूपये से 14 रूपये प्रति किलो तक अनुदान। दलहनी बीजों पर 40 से 45 रूपयेप्रति किलो व तिलहनी बीजों पर 33 से 40 रूपये प्रति किलो अनुदान ।
- तिल के बीज पर बुन्देलखण्ड के किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान |
- 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान |
- कृषि यंत्रों पर 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान|
- कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 40 प्रतिशत तथा फार्म मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान ।
- स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत तक अनुदान।
- कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान।
- बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान।
- जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
- जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान।
- माइक्रो न्यूट्रियन्ट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
- बेरोजगार कृषि स्नातको के लिए एग्री जंक्शन योजना।
- किसानों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदेश के अन्दर तथा बाहरप्रशिक्षणएंव भ्रमण की योजना।
पंजीकरण करें
कृषि विभाग की योजनाओं हेतु (up agriculture)
उद्यान विभाग की योजनाओं हेतु
गन्ना विभाग की योजनाओं हेतु
Krishi Yantra UP Agriculture
- शुगर केन प्लांटर / कटर
2. स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर
3. 6 लेवलर
4. 7 टाइन रिजिड कल्टीवेटर
5. ट्रेलिंग हैरो (10 डिस्क) हैवी टाइप
6. रिज़र (3 फरो)
7. पॉवर थ्रेशर (10 HP) बैगिंग टाइप
8. पॉवर विनोइंग फेन
9. डिस्क हैरो 12 डिस्क माउन्टेंड
10. रिपरबाइंडर
UP AGRICULTURE CONTACT /UPAGRICULTURE.COM CONTACT NUMBER
पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर:
7235090578, 7235090574(कार्य दिवस में)
6392175756 (भूमि संरक्षण से सम्बंधित)
Email- dbt.validation@gmail.com
Email- kdsupdbt@gmail.com(भूमि संरक्षण से सम्बंधित)