इन जिलों में रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह झमाझम बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है.
मध्य प्रदेश में कल दिनभर झमाझम बारिश हुई है, प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है.
वहीं बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होगी.
जिसके चलते कई जिलों में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है.
मौसम विभाग का लगातार बारिश का अलर्ट अब चिंता बढ़ा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है.
52 जिलों में हो रही झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घनघोर बारिश का दौर जारी है.
प्रदेश के सभी 52 जिलों में जमकर पानी बरस रहा है. भोपाल में पिछले 24 घंटो में जमकर बारिश हुई. भोपाल शहर में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है.
शहर में सीजन की जरूरत की बारिश भी पूरी हो गई, 17 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब मानसून सीजन खत्म होने के 51 दिन पहले ही बारिश का कोटा भी पूरा हो गया. मानसून सीजन 30 सितंबर तक माना जाता है.
इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में में भारी बारिश की संभावना जताई है.
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभागों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
जबकि भोपाल और जबलपुर संभागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.
जबकि लगातार बारिश के चलते प्रदेश की अधिकतर नदियां उफान पर है.
ऐसे में नदियों के किनारे बसे गांवों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
मानसून पूरी तरह से एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से फिर से एक्टिव हो चुका है, ऐसे में अभी अगले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले फिर से उफान पर हैं, जिससे प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़े : बरसात में कटहल की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाएंगे किसान
यह भी पढ़े : फसल बीमा, केसीसी व फसल ऋण योजना के लाभ के लिए करना होगी फसल ई-गिरदावरी
शेयर करे