हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गन्ने की खेती कर ये किसान हुआ मालामाल

किसान किशन पटेल ने अपने दो एकड़ के खेत में गन्ने की खेती शुरु की और आज वह हर महीने 5 से 7 लाख रूपये की कमाई करते हैं.

 

इस तरीके से करें खेती

मध्य प्रदेश के सागर जिले के किसान किशन पटेल ने अपनी 2 एकड़ की जमीन में गन्ने की खेती शुरू की और आज वह हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं.

इन्होंने गन्ने की खेती में पारंपरिक तरीके को अपनाया है.

उनका कहना है कि यदि कोई भी किसान इन तरीकों से खेती करे तो वह मालामाल बन सकता है.

 

5 लाख रुपये तक की कमाई

किशन पटेल गन्ना की खेती करते हर साल एक एकड़ में 5 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.

पटेल ने कहा कि पारंपरिक खेती के जरिए 5 से 10 एकड़ के खेत में गेहूं, चना, सरसों की फसल की खेती के साथ-साथ एक एकड़ खेत में गन्ने की खेती आराम से करते हैं.

 

कैसे करें गन्ने की खेती

किशन ने बताया कि सबसे पहले गन्ने के बीज को एक हिसाब से बोना होता है, उसके लिए जमीन में बराबर दूरी पर गड्ढा करें.

फिर उसमें गन्ने का लबोंदा लगा दें. अब उसमें गोबर की खाद डाल दें. गन्ने की फसल एक साल में एक बार ही आती है.

आपको बता दें कि एक एकड़ में गन्ने की खेती करने के लिए पहले साल एक लाख रुपये की लागत आती है, जिसमें 4 से लेकर 5 लाख तक की उपज हो जाती है.

एक बार में लगाये गए गन्ने के बीज तीन साल तक चलते हैं और आने वाले हर साल इसकी उपज बढ़ती ही जाती है.

बाजार में अभी गन्ना 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसे बेच कर काफी अच्छी कमाई की जा सकती है.

 

खरपतवारों की रोकथाम

गन्ने में खरपतवारों की रोकथाम आवश्यक होती है, इसके लिए महीने में खेती की 3 से 4 बार निराई करनी चाहिए.

खरपतवारों की रोकथाम के लिए डी सोडियम साल्ट की 400 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए.

यह भी पढ़े : युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 8 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें