हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मुद्रा योजना : 10 लाख का लिया लोन, शुरू की पौधों की नर्सरी

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार ने रोरन सिंह को पहले 1 लाख रुपये नर्सरी का बिजनेस शुरू करने के लिए दिए.

इस बीच रोरन सिंह को अच्छा-खासा प्रॉफिट हुआ.

उनकी सफलता को देखते हुए बैंक ने लोन की लिमिट 10 लाख रुपये तक बढ़ा दी.

 

अब लोगों को रोजगार दे रहा ये शख्स

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं की मदद से उनकी आर्थिक मदद की जाती है.

इसी कड़ी में जसमन नर्सरी चलाने वाले शख्स रोरन सिंह की मदद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत की.

 

इस वजह से बढ़ाई गई लोन की लिमिट

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार ने रोरन सिंह को पहले 1 लाख रुपये नर्सरी का बिजनेस शुरू करने के लिए दिए.

इस बीच रोरन सिंह को अच्छा प्रॉफिट हुआ. उनकी सफलता को देखते हुए बैंक ने लोन की लिमिट 10 लाख रुपये तक बढ़ा दी.

 

10 लोगों को दे रहे रोजगार

किसान रोरन सिंह आज अपने नर्सरी के बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा ही रहे हैं.

इसके अलावा वह इसके माध्यम से 10 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

फिलहाल, अपनी सफलता के चलते वह क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं.

 

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?

बता दें कि देश के युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है.

सरकार इस स्कीम के तहत ग्रमीण इलाकों में नॉन-कॉरपोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने और विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देती है.

 

तीन कैटेगरी में लोन

मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन इस स्कीम की तीन कैटेगरी हैं.

शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन आप अपने कारोबार को शुरू करने के लिए ले सकते हैं.

किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है.

वहीं, तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.

इस योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर है.

यह भी पढ़े : गर्मी में लगाई गई मूंग एवं उड़द भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी सरकार

 

यह भी पढ़े : 72 लाख छोटे किसानों का फसल बीमा कराएगी सरकार

 

शेयर करें