बलवाड़ी में बनी फल, सब्जी मंडी के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ
खरगोन 29 जून 2020
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बलवाड़ी में नवनिर्मित फल, सब्जी मंडी के ई-शुभारंभ अवसर पर कहा कि किसान मजबुर नहीं, बल्कि मजबूत होगा।
मप्र शासन और केंद्र सरकार दोनों के लिए किसान का विकास प्राथमिकता में है।
मप्र शासन द्वारा लॉकडाउन अवधि में किसानों से गेहूं व चना खरीदी ऐतिहासिक रहा है। किसान दिन-रात पसीना बहाकर मंडी तक अनाज, फल व सब्जियां पहुंचाने की भरकस मेहनत करता है। उनकी इस मेहनत को वास्तविक परिणाम देने के लिए शासन द्वारा उन्हें अवसर उपलब्ध कराए जाते है।
बलवाड़ी में 14 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाली फल एवं सब्जी मंडी के प्रथम चरण में 3.350 हेक्टेयर क्षेत्र में कार्य पूर्ण हुआ है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने वीसी के माध्यम से लोकार्पण की घोषणा करते हुए मंडी का नामकरण भी किया।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पूर्व कृषि राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर, राजेंद्र राठौर, कल्याण अग्रवाल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र ठाकुर, कृषि मंडी सचिव रामवीर किरार, फल एवं सब्जी के थो व्यापारी व किसानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निमाड़ के किसानों का द्वार होगी फल एवं सब्जी मंडी
एनआईसी के माध्यम से ई-शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि मंत्री मंत्रालय के एनआईसी कक्ष से तथा खरगोन-बड़वानी क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने खरगोन के एनआईसी कक्ष में उपस्थित होकर ई-शुभारंभ किया।
इस दौरान सांसद श्री पटेल ने कृषि मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निमाड़ के किसानों का द्वार होगी यह फल एवं सब्जी मंडी।
अब खरगोन जिले में देश की सबसे बड़ी मिर्च मंडी के साथ ही फल एवं सब्जी मंडी भी किसानों के हित में महत्वपूर्ण लाभकारी सिद्ध होगी।
मंडी के प्रथम चरण में कार्यालय भवन, वॉचमेन क्वाटर, बाउंड्रीवाल, शुलभ शौचालय, ओपन व कवर्ड आक्सन प्लेटफार्म, चेक पोस्ट, वॉटर स्टेंड, वॉटर सप्लाय और विद्युत व्यवस्था का कार्य पूर्ण किया गया है।
द्वितीय चरण में मिर्च मंडी के लिए कवर्ड, आक्सन प्लेट फार्म, सीमेंट कांक्रिट रोड़, बाहर विद्युतीकरण और ओपन आक्सन प्लेट फार्म बनाना के अलावा अन्य कार्य कराना प्रस्तावित है।
ज्ञात हो कि 21 मार्च 2018 में पूर्व कृषि मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा मंडी का भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ था।
शेयर करे