अंतरिम बजट में मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 3 हजार रु. बढ़ा सकती है।
अभी किसानों को इस योजना में एक साल में 6 हजार रु. मिलते हैं। अगर बढ़ोतरी हुई तो ये राशि 9 हजार रु. हो जाएगी।
योजना का सबसे बड़ा फायदा
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा एमपी के किसानों को मिलेगा।
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में किसानों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा है।
इनमें से करीब 78 लाख किसान मध्यम, लघु और सीमांत की श्रेणी में आते हैं।
इन्हें केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रु. मिल रहे हैं।
मप्र सरकार इस योजना के हितग्राहियों को 6 हजार रु. अलग से देती है।
इस तरह एमपी में किसानों को 12 हजार रु. मिलते हैं। अब 3 हजार रु. बढ़ने के बाद किसानों को सालाना 15 हजार रुपए मिलेंगे।
शेयर करें