हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मई में भीषण गर्मी के लिए रहिए तैयार, मध्य प्रदेश में पारा जाएगा 45 के पार

मध्य प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती दिनों से ही मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिला. लेकिन, मई माह की शुरुआत तेज गर्मी (भीषण गर्मी) से होगी और पारा तेजी से उछाल मारते हुए कुछ जिलों में 45 डिग्री तक पहुंचेगा.

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पूरे प्रदेश में बारिश का जो सिस्टम बना था, वह अब कमजोर हो रहा है. इसके बाद तेज गर्मी पड़ेगी.

 

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

मौसम विभाग ने मई में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. हालांकि, अप्रैल में भी दिन का तापमान (भीषण गर्मी) बढ़ने का अनुमान था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.

क्योंकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से अप्रैल माह में लगभग सभी दिन कहीं न कहीं बारिश का दौर चला और इस माह में ओवरऑल बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया.

 

शुरुआत में ही तेज गर्मी

भोपाल के मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि 30 अप्रैल से दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

इससे मई की शुरुआत तेज गर्मी से होगी. धावले के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से बने सिस्टम का असर सोमवार से कम हो जाएगा.

इस दिन कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी. लेकिन, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़े : सहजन की खेती से किसानों की होगी लाखों में कमाई

 

यहां पड़ेगी सबसे ज्यादा गर्मी

मई के महीने में सूरज के तेवर तीखे रहने का अनुमान है. सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर-चंबल में रहेगी.

वहीं, नौगांव, छतरपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में भी गर्मी बढ़ेगी.

विभाग के अनुसार, कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है और हीट वेव भी चलेगी.

 

आज यहां हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने सोमवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

 

बड़े शहरों में इतना रहा तापमान

रविवार को भी सूर्य के तेवर तीखे रहे और ग्वालियर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में 39.8 डिग्री तो इंदौर में 38.2 डिग्री तापमान रहा.

इसी प्रकार जबलपुर में 38 डिग्री और उज्जैन में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े : किन किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त? ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस