पीएम किसान योजना की 16 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. 17वीं किस्त मई या जून महीने में इनके खाते में ट्रांसफर की जा सकती हैं.
अगर आप उन किसानों में शामिल हैं, जिन्होंने इस योजना से सरकार की गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया है तो आप अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.
कहीं लिस्ट में आप तो नहीं शामिल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में भेजी जाती है.
ये राशि डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. फिलहाल, किसानों के खाते में 16 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 17वीं किस्त में मई या जून महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.
ये किसान अगली किस्त से रह सकते हैं वंचित
- अगर आप सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का फॉलो नहीं करते हैं तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.
- पीएम किसान से जुड़े हुए किसान अगर ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
- नियमों के तहत किस्त पाने के लिए ये अनिवार्य है.
- इसके लिए आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
- अगर आप उन किसानों में शामिल हैं, जिनके भूलेखों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है तो आप भी आगामी पीएम किसान योजना की किस्तों से वंचित रह सकते हैं.
- जिला कृषि कार्यालय जाकर आप अपने भूलेखों का सत्यापन पूरा कर सकते हैं.
- अगर आपने फॉर्म में कोई गलती की है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
- अगर आपकी बैंक खाता संख्या गलत है, तो आपकी किस्त अटक सकती है. इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने पर भी किस्त अटक सकती है.
- अगर आपने इनमें से कोई गलती की है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़े : खेती बाड़ी के लिए नहीं है पैसा तो चिंता न करें, सरकार करेगी मदद