मध्यप्रदेश में मानसून के लेकर बड़ा अपडेट आ चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार वायुमंडलीय परिस्थितियां बनने लगी हैं। इस बार मानसूनी वर्षा की शुरूआत जल्दी हो जाएगी।
प्रदेश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज (MP Weather Update) बदला हुआ है। मालवा-निमाड़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।
इस दौरान तेज हवा चलने से चुनावी पंडाल उखड़ गए तो कहीं बूथ पर बिजली गुल हो गई।
इस कारण प्रदेश में कुछ जगह अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, वहीं कुछ स्थानों पर बादल और धूप के कारण गर्मी और उमस की स्थिति भी बनी रही।
जून की इस तारीख से होगी तोबड़तोड़ बारिश
रतलाम, इंदौर, धार, बुरहानपुर, बड़वानी, सेंधवा, खरगोन, मनावर, झाबुआ, आगर में अंधड़ के साथ तोबड़तोड़ बारिश हुई।
वहीं मुरैना जिले के कस्बों में 10 मिनट तक ओले गिरे। भोपाल में रविवार देर रात बारिश हुई।
प्रदेश में नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 42.2 और ग्वालियर में 42 डिग्री रहा।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विज्ञानी ने बताया कि अभी मौसम इसी तरह रहेगा। इस समय दक्षिण कर्नाटक से उत्तर पश्चिमी मप्र, मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
उत्तर पश्चिमी मप्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी है। इस कारण प्रदेश में बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। कहीं-कही ओलावृष्टि भी हो रही पश्चिमी विक्षोभ का भी असर है।
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक आज नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिर सकते है। 15 मई को भी मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा, हालांकि अगले हफ्ते से सिस्टम के कमजोर होने से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में वृद्धि के साथ गर्मी का असर तेज हो सकता है।
कब आएगा मानसून
मौसम विज्ञानी के मुताबिक, इस बार वर्षा वाले चार महीने में औसत से 20 मिलीमीटर अधिक वर्षा हो सकती है।
इसके लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बनने लगी हैं। इस बार मध्यप्रदेश में मानसून वर्षा की शुरूआत 20 जून से हो सकती है।
यह भी पढ़े : खेती बाड़ी के लिए नहीं है पैसा तो चिंता न करें, सरकार करेगी मदद