हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एमपी के निमाड़ में आंधी-बारिश का अलर्ट, 18 जून तक होगी मानसून की एंट्री

महाराष्ट्र के कई हिस्सों को कवर कर चुका मानसून मध्यप्रदेश की सीमा के करीब है, लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ब्रांच के कमजोर होने की वजह से इसकी एंट्री में 4 से 5 दिन और लगेंगे। IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, प्रदेश में मानसून 18 जून तक आ सकता है। दक्षिण हिस्से से मानसून एंटर होगा।

 

आज भी कुछ जगह बिजली गिरने का अनुमान

इधर, प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है। बुधवार को छिंदवाड़ा के चांद के सिरस सिंगोड़ी गांव में बिजली गिरने से 18 साल के चंदन कहार की मौत हो गई।

वहीं, शाम के बाद भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, सीहोर, खरगोन के महेश्वर, इंदौर, शाजापुर, खंडवा के ओंकारेश्वर, पांढुर्णा, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, उदयगिरि, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, सागर, दमोह, अनूपपुर के अमरकंटक, रायसेन और बड़वानी जिलों में भी मौसम बदला रहा।

 

इन जिलों में आज बदला रहेगा मौसम

अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम में आंधी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़े : देखे विडियो – खेत से पत्थर चुनने वाली आधुनिक मशीन

 

आज MP में ऐसा रहेगा मौसम

गर्मी का अलर्ट

सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गर्म हवाएं चल सकती हैं।

आंधी-बारिश ऑरेंज अलर्ट

अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम।

 

14 जून को ऐसा रहेगा मौसम

गर्मी का अलर्ट

सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली।

आंधी-बारिश ऑरेंज अलर्ट

धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, रतलाम।

 

15 जून के लिए यलो अलर्ट

आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट

अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।

यह भी पढ़े : मोबाइल ऐप से खेत मापने का तरीका एवं 1 हेक्टेयर में कितना बीघा होता है