हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के खाते में कल आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि के पैसे 18 जून को वाराणसी से जारी करेंगे। देश के 9.26 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपये (आएगा) भेजे जाएंगे। यह 17वीं किस्त होगी।

 

वाराणसी दौरे में पीएम मोदी जारी करेंगे 17वीं किस्त

लाभार्थी प्रत्येक किसान के खाते में अभी तक 34 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं।

मोदी के नेतृत्व में राजग की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद इस योजना की यह पहली किस्त होगी।

शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ने पहला हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि की फाइल पर ही किया था।

 

कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र भी देंगे प्रधानमंत्री

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वाराणसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब 30 हजार स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र भी देंगे।

पांच को प्रतीक के रूप में कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देंगे। लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पारदर्शिता बनाए रखते हुए केंद्र सरकार ने अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को कम 3.04 लाख करोड़ रुपये का वितरण (आएगा) किया है।

17वीं किस्त के साथ ही हस्तांतरित राशि बढ़कर 3.24 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगी।

 

तीन करोड़ दीदियों को बनाना है लखपति

शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। एक करोड़ बन चुकी हैं। कृषि सखी उसी का एक आयाम है।

किसानों की सहायता के लिए कई बहनों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है ताकि वे खेती में सहयोग कर लगभग 60-80 हजार रुपये तक की अतिरिक्त वार्षिक कमाई कर सकें। पहले चरण में कृषि सखी कार्यक्रम 12 राज्यों में लागू है।

यह भी पढ़े : किसानो को सस्ती बिजली मिले इसलिए सरकार देगी सब्सिडी