हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

नमो ड्रोन दीदी योजना : 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 15 हजार रुपये

महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार नमो ड्रोन दीदी स्कीम लाई है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को ड्रोन दीदी के रूप में चयन (ट्रेनिंग) करके उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार देने के लिए यह योजना शुरू की गई है.

 

स्कीम की 5 खास बातें

अब देश की महिलाओं के हाथों में बेलन-चिमटा नहीं बल्कि ड्रोन कैमरा का रिमोट नजर आएगा. दरअसल, महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार नमो ड्रोन दीदी स्कीम लाई है.

इस स्कीम के तहत महिलाओं को ड्रोन दीदी के रूप में चयन करके उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ड्रोन के इस्तेमाल में महिलाओं को आगे लाने और ग्रामीण महिलाओं को इसके जरिए रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.

इस योजना के तहत कई ग्रामीण महिलाएं ड्रोन दीदी बन कर बेहतर कमाई कर रही हैं और अपनी आजीविका चला रही हैं.

 

ड्रोन दीदी को मिलेंगे 15000 रुपये

इस योजना के तहत चयन होने पर महिलाओं को 15 दिन तक ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.

यहां तक कि ड्रोन दीदी के रूप में जो महिला काम करेगी उसे 15000 रुपये तक की सैलरी भी दी जाएगी.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड,
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,
  • पैन कार्ड,
  • ईमेल आईडी,
  • फोन नंबर,
  • पासपोर्ट साइज के फोटो और
  • स्वयं सहायता ग्रुप का पहचान पत्र होना जरूरी है.

यह भी पढ़े : कम खर्च में अच्छे उत्पादन के लिए किसान करें जैव उर्वरकों का प्रयोग

क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना?

सरकार की इस योजना से कृषि क्षेत्र में भी उत्पादकता बढ़ाने की मंशा है. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.

महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों में किसानों की मदद करेंगी.

ड्रोन के जरिए वे फसलों की निगरानी, कीटनाशक और उर्वरक का छिड़काव करेंगी. यहां तक कि बीज की बुवाई की भी ट्रेनिंग दी गई है.

 

जानिए स्कीम की 5 खास बातें
  1. कृषि क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाता है.
  2. महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
  3. ड्रोन उड़ाने के बारे में अन्य तकनीकी जानकारी भी दी जाती है
  4. महिलाओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ 15 हजार रुपये दिए जाते हैं.
  5. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं पात्र हैं.

 

कैसे होता है ड्रोन दीदी का चयन

केंद्र सरकार के द्वारा नवंबर 2023 में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई थी.

इस योजना के तहत देश में 15000 से अधिक महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना जरूरी है.

वहीं, इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़े : MSP 2024 : सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन में की बढ़ोतरी