मानसून सीजन के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम ने पूरे मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है। बैतूल के सारणी में शनिवार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक 8 इंच बारिश हुई। पानी गिरेगा
रविवार को सतपुड़ा डैम के 14 में से 11 गेट खुल गए जबकि श्योपुर का आवदा डैम भी ओवरफ्लो हो गया।
नर्मदा 3 फीट ऊपर बह रही है। इससे ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर डैम में भी पानी बढ़ा है।
अगले 24 घंटे यानी आज सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
MP मानसून अपडेट
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आने से बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी है। अगले कुछ दिन भारी बारिश होगी।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
श्योपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
तेज बारिश का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भी तेज बारिश का अलर्ट है।
यह भी पढ़े : सोयाबीन फसल में खरपतवार प्रबंधन हेतु किसानों को जरूरी सलाह
बिजली गिरने की आशंका ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिन पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका ज्यादा है। लोगों को बचाव की समझाइश दी गई है।
अगले 3 दिन प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
23 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।
हल्की बारिश का दौर
नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, गुना, अशोकनगर, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, पन्ना, सीधी, सिंगरौली में तेज बारिश हो सकती है।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
24 और 25 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
तेज बारिश का अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पन्ना, छतरपुर, बालाघाट में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
गरज-चमक का अलर्ट
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़े : पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन ?