हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

PM Kisan : अगली किस्त पाने हेतु तुरंत अपडेट कराएं अपना मोबाइल नंबर

PM Kisan के पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. ऐसे में अगर आप पात्र किसान हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कराएं.

 

फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक सहायता देना है, ताकि उन्हें खेती-किसानी से जुड़े काम में कोई परेशानी न आए.

इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है.

ऐसे में अगर आप पात्र किसान हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कराएं. इसके लिए किसान इन पांच स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

 

फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स

  1. सबसे पहले किसानpmkisan.gov.inपर जाएं और ‘Farmers Corner’ टैब पर स्क्रॉल करें.
  2. इसके बाद ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. फिर उसमें आधार नंबर, पंजीकरण संख्या और इमेज कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद ‘एडिट’ विकल्प पर क्लिक करें.
  5. अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.

यह भी पढ़े : किसानों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम

 

जानिए कब आएगी 18वीं किस्त?

योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है.

जैसे कि 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

किसान यहां दर्ज करें शिकायत

अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आज ही अपने नजदीकी CSC पर जाएं और CPGRAMS Portal पर शिकायत दर्ज करें. शिकायत दर्ज करने का 50 रुपये शुल्क तय किया गया है.

या नहीं तो किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें.

इससे आपकी समस्याएं तुरंत हल हो जाएंगी और आपको पीएम किसान का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.

 

मोबाइल नंबर से चेक करें स्टेटस
  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.inपर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर, “किसान कॉर्नर” का ऑप्शन खोजें.
  • फिर  “लाभार्थी स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • कैप्चा दर्ज कर प्रोसेस को कंप्लीट करें.
  • फिर “विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी किसान स्थिति, लाभार्थी विवरण और किस्त की जानकारी सहित, सभी चीजें स्क्रीन दिख जाएगी.

यह भी पढ़े : पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्‍कीम के लिए कैसे करें आवेदन ?