इन दिनों बाजार में असली के साथ-साथ नकली कीटनाशक भी बिक रहे हैं. किसान बिल न लेने के चक्कर में नकली कीटनाशक ले बैठते हैं.
ऐसे में आप अपने घर पर ही नीम के जरिए दवाई बनाकर उसे छिड़क सकते हैं.
नीम से घर पर ही बनाइए इसका विकल्प
आजकल ऑर्गेनिक और प्राकृतिक खेती की काफी बात हो रही है.
इसके लिए रासायनिक कीटनाशकों को छोड़ना होगा.
लेकिन रासायनिक कीटनाशकों को छोड़ेंगे तो फिर उसका विकल्प क्या है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अगर आप पौधों को कीट के खतरों से बचाना चाहते हैं तो आप घर पर नीम की स्प्रे बना कर पौधों पर छिड़क सकते हैं, जो कि आपके पौधों के विकास में काफी ज्यादा मददगार भी साबित हो सकती है.
इससे किसान को कीटनाशकों के मोटे खर्च से भी बच सकेंगे.
नकली कीटनाशक भी बिक रहे हैं
इन दिनों बाजार में असली के साथ-साथ नकली कीटनाशक भी बिक रहे हैं.
किसान बिल न लेने के चक्कर में नकली कीटनाशक ले बैठते हैं. जिससे खेती को नुकसान होता है.
कीटनाशकों पर 18 फीसदी जीएसटी है. जिसकी वजह से खासतौर पर छोटे किसान बिल पर पेस्टीसाइड नहीं खरीदते.
ऐसे में आप अपने घर पर ही नीम के जरिए इसका विकल्प तैयार सकते हैं.
नीम का घरेलू कीटनाशक
पौधों को कीटों और कीड़ों से बचाने के लिए लोग कई तरह के बाजारी रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं.
जिससे पौधे तो इस समस्या से बच जाते हैं, पर उनकी प्राकृतिक गुणवत्ता कम हो जाती है.
तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू कीटनाशक के बारे में बतायेंगे जो आपके पौधों को अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छी उपज भी देने में मदद करेगा.
घर पर बनाएं जैविक कीटनाशक
हमारे देश में नीम व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला पौधा है.
क्योंकि इसमें एंटिफंगल, जीवाणुरोधी और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते हैं.
इसके साथ ही ये कीट के खतरे को कम करने में भी सहायता करता है.
क्योंकि नीम के तेल का अर्क कार्बनिक अवयवों से बना है जो अपने मजबूत कड़वे स्वाद और तेज गंध के कारण हानिकारक कीड़ों को पौधों से दूर करने में लाभकारी है और यह पालतू जानवरों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है.
कीटनाशक बनाने का तरीका
- ओखल में हरी मिर्च और लहसुन की फली डालकर अच्छी तरह से मूसल से पीस लें.
- फिर यह जब अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो उबले हुए चावल के पानी में पेस्ट डालें.
- फिर मिश्रण बनने के बाद कुछ दिनों के लिए या कम से कम रात भर के लिए अलग सुरक्षित जहग पर रखें.
- फिर मसाले को पानी में लहसुन और हरी मिर्च में अच्छी तरह मिलाएं.
- फिर लहसुन और मिर्च के छिलके निकालने के लिए पानी को छान लें.
- ताजे निकाले गए पानी में दो से तीन चम्मच नीम के तेल का अर्क मिलाएं.
- इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे पानी में डाल कर पतला कर लें.
- फिर तैयार घोल को प्रभावित पौधे या पत्तियों पर छिड़काव करें.
इस्तेमाल
रोगग्रस्त क्षेत्रों पर हर दूसरे दिन स्प्रे करें, जब तक कि आप यह न देखें कि कीड़े या संक्रमण गायब हो गए हैं.
जल्दी ही नतीजा पाने के लिए इसका कम से कम एक सप्ताह तक लगातार उपयोग करते रहें.
यह भी पढ़े : क्या है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना? किन किसानों को मिलता है इसका लाभ