मध्यप्रदेश में बुधवार को इंदौर, उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 – 24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश हो सकती है।
आईएमडी भोपाल के मुताबिक, इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
23-24 अगस्त को स्ट्रॉन्ग सिस्टम, पूरे प्रदेश में गिरेगा पानी
प्रदेश में अब तक इस सीजन का 78% यानी 29 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। मंडला-सिवनी में तो 41 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
एमपी में मानसून को एंटर हुए आज दो महीने पूरे हो चुके हैं। 21 जून को मानसून एंटर हुआ था।
अबकी बार जुलाई में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जून में जरूर कोटे से कम बारिश हुई है, लेकिन अगस्त में बारिश जारी है।
इसलिए स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, ‘वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की तरफ लो प्रेशर एरिया एक्टिव है।
यह अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। करीब आधे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, मानसून ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।
बुधवार को भी इसी सिस्टम की वजह से बारिश होगी। 22 अगस्त को हल्की बारिश का दौर रहेगा।’
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने जारी की गेहूं की दो नई उन्नत किस्में
अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
भारी बारिश का अलर्ट
रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है।
हल्की बारिश, गरज-चमक
ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
22 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश, गरज-चमक
पूरे प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर में भी हल्की बारिश हो सकती है।
23 और 24 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, नरसिंहपुर, पन्ना, कटनी, मंडला और बालाघाट।
हल्की बारिश, गरज-चमक
बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़े : किसानों की बल्ले-बल्ले, मिल रहे 12000 रु, यहाँ करें आवेदन