हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

नैनो यूरिया के साथ किसान की एक सेल्फी दिला सकती है 2,500 रुपये

डोक्यूमेंट्री पर 20,000 का कैश प्राइज

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

MYGov.in एक खास प्रतियोगिता की अपडेट आई है,

जिसमें किसान को नैनो यूरिया के साथ एक सेल्फी लेनी है और इस लिंक पर अपलोड कर देनी है.

विजेता को 2,500 रुपये के नकद ईनाम दिया जाएगा.

 

नैनो यूरिया को उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) 1985 में शामिल किया गया है.

प्रारंभिक परीक्षणों से सामने आया है कि विभिन्न फसलों पर नैनो-यूरिया के छिड़काव से टॉप-ड्रेसिंग वाले नाइट्रोजन की तुलना में काफी मात्रा में उर्वरक की बचत होती है.

कम इस्तेमाल में नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर से अधिक उपज हासिल करने में मदद मिल रही है.

करीब 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी को नैनो यूरिया की 500 मिली की बोतल के बराबर बताया जाता है, जिसे पानी में मिलाकर फसल पर छिड़का जाता है.

इसकी थोड़ी मात्रा ही फसल की उत्पादकता को बढ़ाने और जड़ से लेकर पत्तियों के विकास में अहम रोल अदा कर रही है.

 

तब ही तो नैनो यूरिया में किसानों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. इसी विश्वास को बनाए रखने के लिए सरकार ने एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट MyGov.in एक खास प्रतियोगिता की अपडेट आई है, जिसमें किसान को नैनो यूरिया के साथ एक सेल्फी लेनी है और इस लिंक पर अपलोड कर देनी है.

इस प्रतियोगिता के विजेता किसान को 500 से लेकर 2,500 रुपये के नकद ईनाम दिया जाएगा.

 

कैसे अप्लाई करें

यदि आप भी किसान हैं और अपनी फसलों से बेहतर उत्पादन हासिल करने के लिए नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो खेत में जाकर नैनो यूरिया लिक्विड फर्टिलाइजर के साथ सेल्फी क्लिक करें.

आप चाहें तो नैनो यूरिया का छिड़काव करते हुए भी खेत में सेल्फी खिंचवा सकते हैं.

बता दें कि कोई भी आम नागरिक खेत में जाकर किसान की परमिशन से उनके साथ सेल्फी खींच सकता है. लोकेशन कोई भी हो सकती है.

चाहे वो खेत-खलिहान हो सकते हैं या फिर गांव, ब्लॉक, जिला, राज्य में सीएससी केंद्रों, कृषि केंद्रों आदि.

अधिक जानकारी के लिए static.mygov.in पर क्लिक कर सकते हैं.

कितना ईनाम मिलेगा

जानकारी के लिए बता दें कि नैनो यूरिया के साथ किसान वाले सेल्फी कंपटीशन में 244 लोग आवेदन कर चुके हैं.

सबसे पहले www.mygov.in पर क्लिक करना होगा.

यहां किसान या आम नागरिक को अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने सेल्फी को अपलोड करना होगा.

ध्यान रखें कि प्रतिभागी को अपने राज्य का नाम अवश्य डालना है.

इस प्रतियोगिता में 14 फरवरी तक भाग ले सकते हैं, जिसके बाद विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.

  • प्रथम पुरस्कार विजेता को 2,500 रुपये का नकद ईनाम
  • दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1,500 रुपये का नकद पुरस्कार
  • तृतीय पुरस्कार विजेता को 1,000 रुपये का नकद ईनाम
  • इसके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का ईनाम दिया जाएगा.

 

डोक्यूमेंट्री पर 20,000 का कैश प्राइज

नैनो यूरिया सेल्फी कंपटीशन की तरह ही नैनो यूरिया डोक्यूमेंट्री कंपटीशन भी रखा गया है.

इसके तहत किसानों के बीच नैनो यूरिया के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए MyGov और रसायन और उर्वरक मंत्रालय नैनो यूरिया का उपयोग करने वाले किसानों और नैनो यूरिया की उपयोगिता पर एक डोक्यूमेंट्री शूट करके www.mygov.in पर अपलोड करनी होगी.

अधिक जानकारी के लिए static.mygov.in पर विजिट कर सकते हैं.

इस प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 20,000 रुपये, दूसरे पुरस्कार के तौर पर 10,000 रुपये और तीसरे पुरस्कार के तौर पर 5,000 रुपये कैश प्राइज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : अब हर किसान के पास होगा खुद का कृषि ड्रोन

 

यह भी पढ़े : इस दिन जारी हो सकती है 13वीं किस्त, खाते में आएंगे 2000

 

शेयर करें