हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

उन्नत किसानों ने उगाई तरबूज व खरबूज की नई वैरायटी

महू (दतोदा)

तरबूज व खरबूज की नई वैरायटी

 

क्षेत्र के उन्नत किसान द्वारा तरबूज व खरबूज की नई वैरायटी की पैदावार की गई, जो मंडी में कुछ मिनटों में ही बिक गई।

दतोदा के किसान अशोक कुशवाह ने बताया कि वह तीन वर्षों से तरबूज व खरबूज की खेती कर रहे हैं। इ

स बार तरबूज में कुंदन और मृदुला तथा खरबूज में विशाला, सरस्वती व सरायू की वैरायटी उगाई है।

अशोक ने बताया कि इस वैरायटी का माल खेत पर से ही बड़ी मात्रा में लोगों द्वारा खरीद लिया जाता है तथा क्षेत्र के किसान इस वैरायटी की जानकारी ले रहे हैं।

इस वैरायटी के निरीक्षण के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी त्रिलोकचंद वास्कले के नेतृत्व में टीम खेत में पहुंची और फसल का निरीक्षण कर किसानों का हौसला बढाया तथा फसलों की जानकारी भी दी।

 

दाम में अंतर

जहां अन्य किस्म की वैरायटी 10 रुपये किलो तक बिकती है,वहीं इस वैरायटी का माल 12 से 15 रुपये किलो तक बिकता है।

इस वैरायटी की पैदावार भी अन्य किस्म के खरबूज व तरबूज से ज्यादा होती है जिससे अधिक मुनाफा होता है।

 

स्वाद में अंतर

नए वैरायटी के माल में तथा पुराने खरबूज, तरबूज में स्वाद में भी काफी अंतर देखने में आता है।

किसान अशोक का कहना है कि तरबूज में कुंदन व मृदुला तथा खरबूज में विशाला व सरायू वैरायटी काफी अच्छी है।

इसमें अधिक पैदावार के साथ ही अधिक मुनाफा भी होता है।

source : naidunia

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : सरकार डीएपी की एक बोरी पर अब देगी 2501 रुपए की सब्सिडी

 

शेयर करे