हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

3 दिन बाद लगेगी झमाझम की झड़ी

 

आज इन जिलों में गरज के साथ बौछार

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, सागर और रीवा संभागों के साथ उज्जैन जिले में कहीं कहीं बारिश की संभावना है।

 

3 दिन बाद मध्य प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के कारण सोमवार से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में बारिश शुरू होने के आसार हैं।

वही 18 अगस्त के बाद राजधानी सहित जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग  ने आज रविवार को 9 संभागों के साथ उज्जैन जिले में कहीं कहीं बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

 

 

3 दिन बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता

मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, सागर और रीवा संभागों के साथ उज्जैन जिले में कहीं कहीं बारिश की संभावना है।

वही जबलपुर और चंबल संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में बने हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर भी बंगाल की खाड़ी के प्रभाव के चलते सोमवार से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में बारिश शुरू होने के आसार हैं।

ही 3 दिन बाद भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

 

18 अगस्त के बाद बारिश का दौर शुरू होने की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनने से आज रविवार से फिर पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश की कुछ गतिविधयां शुरू होने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के 17 अगस्त को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने की संभावना है।

करीब 3 दिन यानि 18 अगस्त के बाद राजधानी सहित जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

 

यहां देखें कहां कितनी हुई बारिश

मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त तक सामान्य बारिश से 6% यानी अब तक करीब 25 इंच पानी बरस चुका है, हालांकि वर्तमान में मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के पन्ना-दमोह जिलों में 50% से कम बारिश (Rain) हुई है।

13 जिले धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, खंडवा, हरदा, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में अब भी रेड जोन में हैं।

इसके अलावा श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मंदसौर, भिंड, रीवा, सीधी और सिंगरौली में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

भोपाल-होशंगाबाद और सागर में अभी तक सामान्य बारिश हुई है, जिसके कारण यह इलाके ग्रीन जोन में हैं।

 

यह भी पढ़े : किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दस्तावेज 16 अगस्त तक जमा करें

 

यह भी पढ़े : यूरिया के साथ अन्य आदान टेग की शिकायत मिलने पर की जायेगी कार्यवाही

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर सिंचाई हेतु ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए आवेदन करें

 

source

 

शेयर करे