हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कृषि मंत्री श्री पटेल ने सौ करोड़ रुपये का सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र सौपा

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में नाबार्ड की ओर से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के एमडी श्री प्रदीप निखरा को सौ करोड़ रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति का पत्र सौंपा।

उन्होंने बताया कि इस राशि से 351 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में परिवर्तित किया जाएगा।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि नाबार्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई इस राशि से कृतिका कारी समितियों द्वारा कृषकों को भंडारण, ग्रेडिंग, सॉर्टिंग और अन्य कृषि सम्बन्धी सूचनाएं प्राप्त हो सकेंगी।

इसके अलावा ई-मंडियों की सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी। उक्त राशि एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) के तहत प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री टीएसजी गेन, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, आयुक्त सहकारिता श्री आशीष सक्सेना, महाप्रबंधक श्री दुष्यंत सिंह चौहान, श्री वाईएन महादेविया और श्री एमआई खान भी उपस्थित रहे।