हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कृषि मंत्री ने 10 करोड़ किसानों के मोबाइल पर भेजा खास संदेश

 

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 9वीं किस्त 9 अगस्त को रिलीज होगी.

 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को रजिस्टर्ड किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे.

यह पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 9वीं किस्त होगी.

इस बार करीब 10 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक अकाउंट में 20,000 करोड़ रुपये एक साथ भेजे जाएंगे.

लेकिन इस कार्यक्रम से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लाभार्थी किसानों के मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर एक खास संदेश भेजा है.

वो चाहते हैं कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को किसान सुनें.

 

नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को भेजे गए एसएमएस में लिखा है –

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) 9 अगस्त 2021 को दिन में 12:30 बजे किसानों के साथ बातचीत करेंगे.

वो पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे.

इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in या दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सदर आमंत्रित हैं.”

 

अब तक किसानों को कितना पैसा मिला ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अनौपचारिक शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी.

तब से अब तक 10.90 करोड़ किसान परिवारों को 1,37,192 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

देश में पहली बार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं, लेकिन उस पर भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों की नजर न पड़े.

इसके तहत हर साल तीन किस्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. किसान अब इस रकम में वृद्धि की मांग कर रहे हैं.

 

खुद जानिए अपना स्टेटस

अगर आपने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए पहले से ही अप्लाई किया हुआ है लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है.

पीएम किसान स्कीम के फार्मर कॉर्नर में जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके पैसा आने और न आने के स्टेटस को पता कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : अचानक क्यों कम हो गया प्याज का दाम

 

यह भी पढ़े : इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेंगे 9वीं किस्त के 2000 रुपये

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में कृषक मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू

 

source

 

शेयर करे