हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भारत से सालाना बीज एक्सपोर्ट 1 हजार करोड़ रु. का है

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत का बीज बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है ।  भारत से हर वर्ष कुल बीज निर्यात 1 हजार करोड़ का है । भारत सरकार हर साल 70-75 हजार क्विंटल उच्च किस्मों के प्रजनक बीज आवंटित करती है l  देश में मांग से अधिक बीज की उपलब्धता है।  ये जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गत सप्ताह लोकसभा में दी।

कृषि मंत्री  ने बताया कि रबी 2020-21 में बीज की कुल आवश्यकता 292.63 लाख क्विंटल थी पर हमारे पास 329.96 लाख क्विंटल  बीज उपलब्ध था।  इसी प्रकार खरीफ 2021 में 154.50 क्विंटल बीज के मुकाबले 165.06 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध है।

देश में बीज की कमी को नकारते हुए कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि पूरे  देश में बीज की आवश्यकता और उपलब्धता के लिए राज्य सरकारों से समन्वय करहर साल डायनामिक सीड रोलिंग प्लान तैयार किया जाता है, ताकि भविष्य में कोई संकट ना आये।

 

राष्ट्रीय बीज निगम भी हर साल 14-15 लाख क्विंटल बीज का उत्पादन और विपणन करता है। इसी के साथ सरकार द्वारा देश भर में बीज सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए दलहन में 150 , तिलहन में 35 , और पौषक अनाज में 24 सीड हब शुरू किये हैं ।

 

पीपीवीएंडएफआर अधिनियम 2001 के तहत किसान अपनी किस्मों को पंजीकृत करा सकता है। वहीँ  जो किसान जेनेटिक रिसोर्सेज के सरंक्षण में शामिल है उन्हें  पुरस्कार और मान्यता भी मिलेगी l देश भर में कुल 25 सीड सर्टिफिकेशन एजेंसियां हैं जो हर साल 250-260 लाख क्विंटल सर्टिफाइड सीड प्रोडक्शन की निगरानी करती हैं।

source:krishakjagat

 

शेयर करे