हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ लेने के लिए आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ के आवेदन मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आमंत्रित –

दिनांक 27 दिसंबर 2023 दोपहर 12 बजे से 05 जनवरी 2024 तक कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) एवं रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक के आवेदन कृषि अभियांत्रिकी वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इच्छुक कृषक आवेदन करने हेतु निर्धारित धरोहर राशि का भुगतान Online Payment Gateway के माध्यम से कर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध दिनांक 09 जनवरी 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।

 

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आमंत्रित

  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक) – राशि रु.5000 /-
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) – राशि रु.10,000 /-
  • रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक- राशि रु.5000 /-

 

नोट

  • पोर्टल पर लॉटरी उपरांत जिन आवेदकों के नाम कंफर्म या प्रतीक्षा सूची में होंगे  उनकी धरोहर राशि  प्रकरण के अंतिम निराकरण पश्चात  ही रिफंड की जावेगी एवं जिन आवेदकों का चयन लॉटरी में नहीं होगा उनकी धरोहर राशि तत्काल रिफंड की जायेगी।
  • पोर्टल ऐसे आवेदन जिन पर लॉटरी दिनांक से पूर्व धरोहर राशि के भुगतान की पुष्टीकरण बैंक स्तर से प्राप्त नही होती है तो ऐसे आवेदन पर कोई भी विचार नही किया जावेगा। भुगतान की पुष्टी ना होने पर कृषक के द्वारा जमा की गई राशि  की जवाबदेही विभाग की नही होगी अगर पेमेंट भुगतान का सेटलमेंट लॉटरी दिनांक या इसके पश्चात होता है तो कृषक को वह राशि नियमानुसार वापिस कर दी जावेगी किंतु ऐसे प्रकरण लॉटरी में सम्मिलित नहीं होगें।

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन