कृषि यंत्रों पर अनुदान
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर निम्नलिखित कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं।
कृषक दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 27 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
लॉटरी सम्पादित की जायेगी
प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी।
लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र
- स्वचालित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर चलित) (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)
- रीपर कम बाइंडर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)
उपरोक्त समस्त यंत्रों पर धरोहर राशि की अनिवार्यता होगी।
आवेदन के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx
यह भी पढ़े : ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को ही मिलेगी 10वीं किस्त
यह भी पढ़े : स्माम किसान योजना : कृषि उपकरण पर मिलेगी 80% सब्सिडी
शेयर करे