11वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर
मोदी सरकार की आठवीं सालगिरह के मौके पर 30 मई से 15 जून के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 10 करोड़ किसानों को एक साथ मिल सकता है 20,000 करोड़ रुपये का गिफ्ट.
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह खबर बड़े काम की है.
कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर 10 करोड़ किसानों को एक साथ 20,000 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया जाएगा.
इसलिए इसकी किस्त ट्रांसफर करने में देरी हो रही है.
मोदी सरकार की आठवीं सालगिरह के बहाने बीजेपी 30 मई से एक पखवाड़े तक जश्न मनाएगी.
इसके दौरान किसान और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को साधने की कोशिश होगी.
पीएम किसान योजना के जरिए किसानों को 2000-2000 रुपये का तोहफा देने का इससे अच्छा मौका भला और क्या हो सकता है.
कभी भी ट्रांसफर किया जा सकता है
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह पैसा अप्रैल से लेकर जुलाई तक कभी भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
लेकिन सरकार मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले हप्ते में यह पैसा जारी करेगी. इसका सही मौका देखा जा रहा है.
पीएम किसान की 10वीं किस्त के तहत दिसंबर से मार्च तक 11 करोड़, 10 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को पैसा भेजा जा चुका है.
जब तक 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर होगा तब तक ज्यादातर किसान अपना ई-केवाईसी भी करवा चुके होंगे.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- पीएम किसान योजना में अगर आपने अप्लाई किया है और अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो बहुत आसान है.
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफीशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
- इसके बाद दाएं तरफ फार्मर कॉर्नर के बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- यहां पर आप आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालकर अपना स्टेटस पता कर सकते हैं.
- पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं. नहीं आए हैं तो उसकी वजह क्या है.
- इसके अलावा बेनिफिशियरी लिस्ट पर भी क्लिक करके स्थिति जान सकते हैं.
- इसे क्लिक करने के बाद दिए गए कॉलम में स्टेट, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा.
- गेट रिपोर्ट करते ही आपके गांव के सभी लाभार्थियों की डिटेल आ जाएगी कि किसे पैसा मिल रहा है और किसे नहीं.
कितना पैसा भेजा गया
देश के इतिहास में पहली बार कोई सरकार सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में खेती-किसानी के लिए पैसा ट्रांसफर कर रही है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत पात्र किसानों को सालाना तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं.
किसी भी फाइनेंशियल ईयर में यह किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, अगस्त से नवंबर के बीच और दिसंबर से मार्च तक कभी भी जारी की जाती है.
योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. अब तक सरकार 10 किस्तों में 1.81 लाख करोड़ रुपये जारी कर चुकी है.
source : tv9hindi
यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें
यह भी पढ़े : सरकार डीएपी की एक बोरी पर अब देगी 2501 रुपए की सब्सिडी
शेयर करे