हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मप्र में झमाझम बारिश के आसार

 

इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

 

मानसून के सक्रिय होने के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के चलते मध्य प्रदेश में फिर झमाझम का दौर शुरु हो गया है। 

पिछले 24 घंटों कहीं तेज तो कही बौछारें देखने को मिली।

मौसम विभाग ने आज 10 जुलाई 2021 शनिवार को सभी संभागों के जिलों में कही कहीं बारिश के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना जताई है।

वही 6 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज 10 जुलाई 2021  शनिवार को सभी संभागों इंदौर, रीवा, उज्जैन,  शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद,  भोपाल, सागर,  ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बौछार पड़ने की संभावना हैं।

वही खरगोन, बड़वानी, बुरहानुपर, अनूपपुर, नीमच और  झाबुआ में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा सभी संभागों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 16 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

अब बंगाल की खाड़ी से सिस्टम बनने से भोपाल, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है।

 

यह भी पढ़े : किसानों को 15 लाख रु की मदद करेगी मोदी सरकार

 

अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजर रहा है।

वही बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, इस सिस्टम के रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में बदलते ही अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश के आसार है।

वही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी भी आ रही है और निमाड़ में 13 से 16 जुलाई के बीच तेज बारिश होने का अनुमान है।

 

 

यह भी पढ़े : कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर

 

यह भी पढ़े : ड्रीप और स्प्रिंकलर के लक्ष्य जारी

 

 

शेयर करे