सागवान एक लंबे समय तक चलने वाली लकड़ी है, जिससे इसकी मांग मार्केट में सबसे अधिक रहती है. किसान सागवान की खेती करके काफी अच्छा खासा मुनाफा (कमाई) कमा सकते हैं और इसकी खेती में जोखिम भी काफी कम होता है.
सालों तक मिलेगा मुनाफा ही मुनाफा
सागवान, जिसे टीक (Teak) के नाम से भी पहचाना जाता है, यह एक महत्वपूर्ण और कीमती लकड़ी है. इसकी गिनती सबसे महंगी और मजबूत लकड़ियों में होती है.
इस लकड़ी से फर्नीचर, प्लाइवुड तैयार करने के साथ-साथ दवा बनाने में भी उपयोग किया जाता है. सागवान एक लंबे समय तक चलने वाली लकड़ी है, जिससे इसकी मांग मार्केट में सबसे अधिक रहती है.
सागवान की लकड़ी में काफी कम सिकुड़न होती है और इसपर बहुत जल्द पॉलिश चढ़ाई जा सकती है.
उपयुक्त तापमान और मिट्टी
सागवान की रोपाई के लिए किसानों को इसके पौधों को 8 से 10 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए. यदि किसी किसी किसान के पास 1 एकड़ खेत है, तो वह उसमें लगभग 450 से 500 पौधे आसानी से लगा सकता है.
इसकी खेती के लिए 15 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान अनुकूल माना जाता है. सागवान की खेती के लिए नमी वाले इलाके लाभदायक माने जाते हैं.
इसकी खेती के लिए जलोढ़ मिट्टी को काफी अच्छा माना जाता है. मिट्टी का पीएच लेवल 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए.
यह भी पढ़े : नमो ड्रोन दीदी योजना : 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 15 हजार रुपये
कैसे तैयार करें सागवान का खेत?
इसका खेत तैयार करने के लिए आपको सही से जुताई करके खर-पतवार और कंकड़-पत्थर को निकाल देना होत है. अब आपको इसकी फिर से जुताई करनी है, जिससे खेत की मिट्टी समतल हो जाए.
पौधों की रोपाई के लिए स्थानों को चिन्हित करके, उन जगहों पर गड्ढा खोद लें. अब इसके कुछ दिन बाद आपको इन गड्ढों में खाद मिलाकर पौधा लगाने हैं.
सागवान के पौधे के अच्छे विकास के लिए सूर्य की रौशनी बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसलिए आपको इसका पौधा लगाते समय ध्यान रखना होता कि, इसके खेत में पर्याप्त रोशनी पहुंच सके.
इसके अलावा, नियमित रुप से इसके पेड़ के तने की कटाई-छटाई और सिंचाई करने से आपके पेड़ की चौड़ाई सही तरह से बढ़ती है.
सालों तक होगा मुनाफा
सागवान के पेड़ के पत्तें कड़वाहट और चिकनाहट से भरे होते है, इसलिए इन्हें जानवर खाना पसंद नहीं करते हैं. सही देखभाल होने से इसका पेड़ कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहता और पेड़ बिना किसी परेशानी के 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है.
किसान इसके पेड़ को अधिक समय तक खेत में लगा कर रख सकते हैं. 12 वर्षों के बाद इसका पेड़ मोटा होता जाता है, जिससे इसकी लकड़ी की भी कीमत बढ़ती चली जाती है.
किसान इसके एक पेड़ से कई सालों तक मुनाफा कमा सकते हैं. इसका पेड़ एक बार काट जाने के बाद फिर से बड़ा हो जाता है, और इसे किसान दोबारा काट कर कमाई कर सकते हैं. सागवान के एक पेड़ की लगभग ऊंचाई 100 से 150 फुट होती है.
सागवान से होगी करोड़ों की कमाई
सागवान की खेती करके किसानों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. यदि एक एकड़ में सागवान के लगभग 500 पेड़ लगाए जाते हैं, तो 12 वर्षों के बाद इसके एक पेड़ की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये हो सकती है.
इस समय मार्केट में इस पेड़ की कीमत 25 से 30 हजार रुपये है और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होने की पूरी-पूरी संभावना है.
यह भी पढ़े : सरकार पशुपालन के लिए दे रही है 10 लाख रुपये का लोन