प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) के अतिरिक्त लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं।
प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 27 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी।
लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
कृषक दिनांक 14 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 26 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
सिंचाई यंत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की कॉपी
- बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु )
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल
- OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल नम्बर
ड्रिप सिस्टम पर दिया जाने वाला अनुदान Subsidy
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य के लघु/सीमांत किसानों के समस्त वर्ग को ड्रिप सिस्टम पर इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
वहीँ अन्य समस्त वर्ग के किसानों को ड्रिप सिस्टम पर इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
आवेदन करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx
यह भी पढ़े : कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन करें
यह भी पढ़े : ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को ही मिलेगी 10वीं किस्त
शेयर करे