e krishi yantra anudan इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की जाएगी । ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए जा सके । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है । आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।
e krishi yantra anudan yojana के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | एमपी किसान अनुदान योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को कृषि उपकरण के लिए अनुदान राशि प्रदान करना |
विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dbt.mpdage.org/index.htm |
e krishi yantra anudan Yojana का उद्देश्य
आजकल के समय में कृषि करने के नए-नए तरीके आ रहे हैं और नए तरह के उपकरण आ रहे हैं। लेकिन इन उपकरणों को खरीदना किसानों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की आरम्भ किया है इस e krishi yantra anudan Yojana 2020 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान धनरशि प्रदान करना । ताकि एमपी के किसान फसल की अच्छी पैदावार कर सके और आत्मनिर्भर बन सके । इस योजना के ज़रिये किसानो की आय में भी वृद्धि होगी । मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती कर सकते है ।
सब्सिडी पर उपलब्ध सिचाई यंत्र
- विद्युत पंप सेट
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- ड्रिप सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- रेन गन सिस्टम
सब्सिडी पर उपलब्ध कृषि उपकरण
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर, पावर टिलर
- रेजड बेड प्लांटर
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- सीड ड्रिल
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर हैरो
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- मल्चर
- श्रेडर
आवेदन कब से कब तक कर सकते हे ?
कृषि यंत्रो के लिए – दिनांक 13 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 22 जून 2020
सिचाई यंत्रो के लिए – दिनांक 17 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 28 जून 2020 तक
e कृषि यन्त्र अनुदान योजना में आवेदन केसे करे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस e krishi yantra anudan 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
- फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले ।
-
पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप संपर्क कर सकते है
कृषि यंत्रो के लिए
सिचाई यंत्रो के लिए
यह भी पढे : पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट एवं रेनगन सब्सिडी हेतु आवेदन
शेयर करे