रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों की पंजीयन प्रक्रिया एक फरवरी से प्रारंभ कर दी गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी
किसान भाई एमपी किसान ऐप ( mp kisan app) एवं ई-उपार्जन पंजीयन ऐप को एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. MP KISAN App
2. e-Uparjan App
एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
लिंक ओपन होने पर ऊपर दी गयी स्क्रीन ओपन होगी
e-uparjan ई उपार्जन एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना समग्र id नंबर और मोबाइल नंबर डालकर
डाउनलोड पर क्लिक करे, आपको लिंक प्राप्त होगी, लिंक के माध्यम से आप दिए गए निर्देश अनुसार एप्प इनस्टॉल करे.
ऐप डाउनलोड होने के उपरांत किसान पंजीयन हेतु सर्वप्रथम ग्राम एवं खसरा का चयन करना होगा।
खसरे में उल्लेखित रकबा एवं फसल से सहमत होने पर किसान के आधार नम्बर ओटीपी आधारित सत्यापन किया जायेगा तथा किसान का मोबाइल, आधार नंबर एवं बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि की जायेगी।
उक्त प्रविष्टियों के उपरांत किसान ऐप के Data Custodian राजस्व विभाग द्वारा वेब सर्विस के माध्यम से ई-उपार्जन में डाटा प्रेषित किया जायेगा।
समग्र सदस्य आईडी किसान की पंजीयन यूनिक आईडी होगी, जो भविष्य के पंजीयन में भी उपयोग की जा सकेगी।
कृषकों से अपील की है कि समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कार्य पूर्ण करायें।
शेयर करे