हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

eAnugya व्यापारी मंडी लोगिन पंजीकरण emandi portal

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है eAnugya eMandi पोर्टल पर, यह पोर्टल मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के द्वारा शुरू किया गया है| समस्त व्यापारी बंधुओं हेतु emandi ई-मंडी पोर्टल पर नयी सुविधा का प्रारंभ किया जा रहा है जिसमे यदि आप भुगतान पत्र की एंट्री एवं प्रिंट स्वयं करना चाहते है, तो आप अपना पंजीयन दी गयी लिंक के माध्यम से कर,भुगतान पत्र की एंट्री प्रारम्भ कर सकते है|

 

ई-अनुज्ञा की अधिकारिक वेबसाइट eanugya.mp.gov.in  खोले

eanugya emandi vyapari mandi borad portal

 

वेबसाइट खोलने पर आपको ऊपर दी  गयी स्क्रीन दिखाई देगी

आपको मेनू में आप्शन दिखेंगे

  • मंडी लॉग इन
  • संभाग लॉग इन
  • मंडी बोर्ड लॉग इन
  • व्यापारी लॉग इन

 

मंडी लॉग इन, संभाग लॉग इन, मंडी बोर्ड लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

mandi board sambhag login eanugya

eanugya eMandi mp gov in

व्यापारी लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

vyapari login emandi enugya postal screenshot

 

ई-अनुज्ञा eAnugya eMandi के प्रमुख तथ्य

39,959

प्रदेश की मंडी समितियों में कुल अनुज्ञप्ति धारी व्यापारीयों की संख्या

15,280

ई-अनुज्ञा में स्वयं के द्वारा पंजीकृत कुल व्यापारीयों की संख्या

57,00,526

कुल भुगतान पत्रक की संख्या

 

मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड eMandi

कृषि उत्‍पादन के विपणन में उत्‍पादक कृषकों के हितों को सर्वोपरि रखने की राज्‍य शासन की नीति रही है। कृषि उत्‍पादन के नियमित एवं सर्वांगीण विकास के लिये, राष्‍ट्रीय कृषि आयोग की अनुशंसा के आधार पर मध्‍यप्रदेश राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड के गठन का प्रावधान वर्ष 1973 में मण्‍डी अधिनियम में किया गया है। वर्ष 1973 से सतत रुप से प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों के विकास के लिये मण्‍डी बोर्ड निम्‍न उद्वेश्‍यों के लिये सतत प्रयत्‍नशील है।

 

  • कृषि उत्‍पादन के विक्रेता को प्रतिस्‍पर्धात्‍मक मूल्‍य दिलाना, सही तौल के लिये व्‍यवस्‍थायें करना एवं उत्‍पादक को उसी दिन मूल्‍य का भुगतान कराना।
  • मण्डियों की स्‍थापना के लिये सर्वेक्षण, साईट प्‍लान्‍स एवं मास्‍टर प्‍लान का सम्‍पादन।
  • मण्‍डी प्रांगणों एवं उपमण्‍डी प्रांगणों में सुचारु विपणन के लिये नियोजित तरीके से मूलभूत सुविधायें विकसित करना।
  • वित्‍तीय रुप से कमजोर मण्‍डी समितियों को ॠण अथवा अनुदान देना।
  • कृषि उत्‍पादन में वृद्वि के लिये कृषि आदानों को मण्‍डी प्रांगण में उपलब्‍ध कराना।
  • मण्‍डी अधिनियम तथा उसके अधीन बनाये गये नियमों तथा उपविधियों के उपबंधों को कार्यान्वित करना, सुचारु एवं बेहतर विपणन व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने के लिये अधिनियम एवं तदाधीन नियमों में आवश्‍यक संशोधन के लिये समय समय पर राज्‍य शासन को सुझाव प्रस्‍तुत करना।

 

 

eAnugya eMandi User Manual Download

व्यापारी के लिए

 

 

eAnugya पोर्टल विडियो देखे

 

 

 

प्रतिदिन मंडी भाव देखने के लिए डाउनलोड करे ekisan एप्प

 

 

Tags: emandi 2019 , emandi vyapari login , emandi emis , emandi upsdc gov in , emandi licence , emandi app download , emandi rabi , emandi kharif