हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जानिए पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच कैसे इथेनॉल करेगा किसान और आम आदमी की मदद

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

इथेनॉल काफी ज्वलनशील होता है इसके अलावा यह अल्कोहल फैमिली से आता है.

 

आम भाषा में इसे शराब भी कह सकते हैं. इसका केमिलकल फॉर्मुला C2H5OH होता है. आक्सीजन के संपर्क में आने के साथ ही यह जलने लगता है.

 

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसके कारण महंगाई लागातार बढ़ती जा रही है.

ऐसे में अब इसके विकल्प की तलाश शुरु हो गयी है. लगातार कीमतों में वृद्धि के कारण आम जनता के मन में भी गुस्सा भर रहा है.

इसे देखते हुए अब परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा है कि ऐसी तैयारियां की जा रही है कि लोगों को अब अपने वाहन में पेट्रोल के विकल्प के तौर पर इथेनॉल डलवा सकेंगे.

 

परिवहन मंत्री के बयान के बाद अब सवाल सामने आ रहा है कि क्या वाकई इथेनॉल पेट्रोल का विकल्प है.

अगर है तो फिर ऐसा पहल क्यों नही किया, साथ ही यह भी क्या इथेनॉल का इस्तेमाल करने के लिए वाहन के इंधन के मॉडिफाई कराना पड़ेगा.

ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर इथेनॉल क्या है.

 

यह भी पढ़े : लहसुन की खेती से होगी अच्छी कमाई

 

क्या होता है इथेनॉल

इथेनॉल काफी ज्वलनशील होता है इसके अलावा यह अल्कोहल फैमिली से आता है. आम भाषा में इसे शराब भी कह सकते हैं.

इसका केमिलकल फॉर्मुला C2H5OH होता है. आक्सीजन के संपर्क में आने के साथ ही यह जलने लगता है.

जनले के बाद यह कार्बड डायोक्साइड और हाइड्रोजन रिलीज करता है. इसे इंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्योंकि इसे जलाने पर ऊर्जा निकलती है. पर इसके लिए वाहन को मॉडिफाई करना पड़ेगा. इथेनॉल एक ऑर्गेनिक कंपाउंड है, इसमें कार्बन और हाइड्रोजन पाया जाता है.

यह प्राकृतिक रुप से जीवित पदार्थों में अधिक पाया जाता है. जैसे गन्ने, भुट्टे, पेड़ की छाल जैसे कई स्त्रोतों से इसे प्राप्त किया जा सकता है.

 

किसानों और आम लोगों को कैसे होगा फायदा

इथेनॉल गन्ने की स्लरी, भूसा, मकई, पेड़ की छाल जैसे कई स्त्रोत से प्राप्त किया जाता है.

किसानों को इसका फायदा यह होगा कि किसानों को उन उत्पादों के भी दाम मिलेंगे जिसे वो फेंक देते थे यह जला देते थे.

इसके अलावा यह  पेट्रोल से सस्ता होगा तो आम आदमी को इससे लाभ होगा.

 

यह भी पढ़े : किसानों की आय होगी दोगुनी

 

इथेनॉल के साथ यह है समस्या

जानकार बताते हैं कि इथेनॉल को सिंगल फ्यूल के रुप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इसकी क्लोरिफिक वैल्यु बहुत कम होती है.

जहां डीजल का क्लोरिफिक वैल्यू 40 से 45 MJ/KG होता बै, जबिक इथेनॉल का क्लोरिफिक वैल्यू 26-27MG/Kg ही होता है.

इसका मतलब इसे पेट्रोल या डीजल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पेट्रोल डीजल की बचत होगी.

 

वर्तमान में पेट्रोल में कितना होता है इथेनॉल

वर्तमान में पेट्रोल में 8.5 फीसदी इथेनॉल होता है. इन दोनों को दाम की बात करें तो पेट्रोल 100 रुपये लीटर और इथेनॉल 60-62 रुपये प्रति लीटर बिकता है.

अगर पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा को बढ़ाया जाए तो इसके लिए फ्लेक्स इंजन की जरुरत होगी.

फ्लेक्स इंजन दरअसल ऐसा इंजन होता है जो ना सिर्फ पेट्रोल डीजल बल्कि मिक्स इंधन को भी सपोर्ट करते हैं.

नितिन गडकरी ने बताया था कि फ्लेक्स इंजन का इस्तेमाल फिलहाल अमेरिका, ब्राजील और कनाडा में होता है.

यह मर्सिडीज और टोयोटा गाड़ियों में लगा होता है.

 

यह भी पढ़े : आपके किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा जरूरी नियम

 

यह भी पढ़े : किसानों को 1200 में कैसे मिलेगा 2400 रुपये वाला खाद

 

source

 

शेयर करे