हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

15 दिन बाद भी किसानों के खाते में नहीं पहुंचे 2 हजार रुपये?

ऐसा करने पर तुरंत आएगा पैसा

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी होने के बाद भी कई किसान बैंक अकाउंट में 2000 रुपये नहीं पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं.

इस स्थिति में किसानों की मदद की जा सके इसके लिए सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है.

इसके साथ ही किसानों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है. हालांकि, इस बीच कई किसान खाते में 11वीं किस्त के नहीं पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं.

सरकार ने किसानों की मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

 

कहीं आधार नंबर गलत तो नहीं

  • रजिस्ट्रेशन करते समय आधार नंबर गलत चला गया है तो भी आपके खाते में 11वीं किस्त नहीं आएगी.
  • इसे सही कराने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां जाकर फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद आधार एडिट पर क्लिक कर उसे सही कर लें.
  • इस दौरान लाभार्थी स्टेटस के ऑप्शन पर जाकर ये देख लें कि अन्य जानकारियां सही है या नहीं. 
  • गलत दी गई जानकारियों को ठीक कर लें कर लें.

 

सही करें बैंक अकाउंट डिटेल

अगर आपके बैंक विवरण में कोई गलती है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.

इसके सही होने के बाद आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा.

अगर इसके बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आते तो हेल्पलाइन नंबर्स  के जरिए कृषि अधिकारियों से संपर्क करिए, जिसके बाद आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

 

जानिए हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में
  1. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर
  2. पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर:  011-24300606,
  3. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  4. पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

 

ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन बढ़ी

31 मई 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों के खाते में भेज दी गई है.

सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये राशि ट्रांसफर कर दी है.

अब इस योजना को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है.

दरअसल सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है.

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, अधिक मोटाई और अधिक लम्बाई के लिए क्या करें

 

यह भी पढ़े : जून-जुलाई के महीने में इन फसलों की बुवाई कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं किसान

 

शेयर करे